IND vs PAK: विराट कोहली ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों के खिलाफ लगाए लंबे-लंबे शॉट्स, मैच से ठीक पहले दो बार की बैटिंग प्रैक्टिस, जानें वजह

IND vs PAK: विराट कोहली ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों के खिलाफ लगाए लंबे-लंबे शॉट्स, मैच से ठीक पहले दो बार की बैटिंग प्रैक्टिस, जानें वजह
नेट सेशन के दौरान बैटिंग प्रैक्टिस करते विराट कोहली (PC: Getty)

Highlights:

IND vs PAK से पहले विराट कोहली की सबसे खास प्रैक्टिस

विराट कोहली ने दो बार अलग-अलग अंदाज में की बैटिंग प्रैक्टिस

विराट कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बड़े मैच से पहले दो बार प्रैक्टिस की. इस दौरान उनके दो अलग रूप देखने को मिले. प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारत के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों के खिलाफ भी लंबे-लंबे शॉट्स लगाए. पूरी दुनिया की नजर पहली बार अमेरिका में हो रहे टी20 वर्ल्‍ड कप के हाईवोल्‍टेज मैच पर है. भारत और पाकिस्‍तान दोनों टीमों के लिए ये हाई प्रेशर वाला मैच होता है. 

 

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था, जबकि पाकिस्‍तान को अपने पहले मैच में मेजबान अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की कोशिश पाकिस्‍तान पर शानदार जीत हासिल करके सुपर 8 के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने पर है. कोहली भी पाकिस्‍तान के खिलाफ अपनी पुरानी लय हासिल करना चाहते हैं. 

 

कोहली की खास प्रैक्टिस

 

आयरलैंड के खिलाफ कोहली का बल्‍ला नहीं चल पाया था. पांच गेंदों पर एक रन बनाकर वो आउट हो गए थे. ऐसे में वो पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलाने में अपना योगदान देना चाहेंगे और इसी वजह से उन्‍होंने मैच से पहले दो बार प्रैक्टिस की. 

 

 

 

कोहली जब पहली बार बैटिंग करने आए तो उन्‍होंने नई गेंद का सामना किया. नॉर्मल क्रिकेट खेला. पहले अभ्‍यास में उन्‍होंने अटैकिंग बैटिंग की. वो पिच को पढ़ने की कोशिश करते नजर आए. इसके बाद वो प्रैक्टिस सेशन के आखिरी में फिर से बैटिंग करने आए और प्रैक्टिस ग्राउंड के आखिरी विकेट पर कोहली ने लंबे लंबे शॉट्स लगाए. अमेरिका के स्‍थानीय प्‍लेयर्स, जिनमें ज्‍यादातार भारत-पाकिस्‍तान के थे, वो कोहली को नेट्स में गेंदबाजी कर रहे थे. उन्‍होंने स्पिनर्स और पेसर्स के खिलाफ बड़े शॉट लगाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK की टक्‍कर से पहले बिगड़ा न्‍यूयॉर्क का मौसम, T20 World Cup 2024 के हाईवोल्‍टेज मैच को लेकर बारिश ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, Video

Fun-Out : विराट कोहली के वो मजाकिया बयान जिनपर फैंस ने उड़ाई खूब खिल्ली

IND vs PAK: रोहित शर्मा चार दिन में दूसरी बार चोटिल? महामुकाबले से पहले नेट्स में हाथ पर लगी गेंद