IND vs SA, Final : विराट कोहली सहित टीम इंडिया को फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने दी चेतावनी, कहा - हमारा प्लान...

IND vs SA, Final : विराट कोहली सहित टीम इंडिया को फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने दी चेतावनी, कहा - हमारा प्लान...
IND vs SA फाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडम मार्करम

Highlights:

IND vs SA, Final : भारत और साउथ अफ्रीका में होगी फाइनल की जंग

IND vs SA, Final : साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने भारत को चेताया

IND vs SA, Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जहां रेस्ट करने का फैसला किया.व अहीं साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम प्रेस कांफ्रेंस में आए और उन्होंने खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट कोहली सहित टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों को चेतावनी दे डाली.

साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने क्या कहा ?


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक सिर्फ सात मैचों में 75 रन बनाने वाले विराट कोहली को लेकर एडन मार्करम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

मुझे नहीं लगता उसकी फॉर्म चिंता का विषय है. वह महान खिलाड़ी है और उनकी पूरी बल्लेबाजी यूनिट बेहतरीन बल्लेबाजों से भरी हुई है. क्रिकेट के खेल में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. हम हर एक बल्लेबाजों के लिए मीटिंग करके अपना प्लान बनाते हैं. उसके हिसाब से ही तैयारी करते हैं. उम्मीद है कि हम मैदान में अपने प्लान को सही से अप्लाई कर सकेंगे.

 

 

एक सामान्य खिलाड़ी के रूप में, मैं अत्यधिक प्रतिस्पर्धी व्यक्ति हूँ और कोई भी कभी भी फाइनल में हारना नहीं चाहेगा.इसलिए हम सभी फाइनल में रिजल्ट की प्रवाह किए बिना बढ़िया खेलना है और इस गेम को जीतने के लिए हमारे खिलाड़ियों के अंदर भूख बनी हुई है. 

 

भारत और साउथ अफ्रीका के लिए जीत काफी जरूरी 


टीम इंडिया जहां साल 2013 के बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम करने मैदान में उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका टीम ने जबसे दोबारा क्रिकेट शुरू किया तो 26 साल में पहली बार उनकी टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. अब रोहित शर्मा जहां आईसीसी ट्रॉफी जीतकर राहुल द्रविड़ को विदाई देना चाहेंगे. वहीं साउथ अफ्रीका पहली आईसीसी वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने मैदान में उतरेगी. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA Final : विराट कोहली के फ्लॉप शो पर फाइनल से पहले सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो भी इंसान है और...
IND vs SA, Final : रोहित शर्मा की कप्तानी के कायल हुए सौरव गांगुली, कहा - 6 महीने पहले वो कप्तान नहीं था और…

IND vs SA Final : अगर बारिश के चलते पूरी तरह से धुल गया भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन? जानिए सब कुछ