IND vs SA Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला खेला जाना है. इस मैच के लिए जहां टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं अब इस मैच के लिए कमेंटेटर्स की टीम सामने आ गई है. जिसमें दिनेश कार्तिक और रवि शास्त्री भी शामिल हैं.
फाइनल पर बारिश का खतरा
वहीं बारबडोस की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश के 70 प्रतिशत आसार नजर आ रहे हैं. जबकि तूफ़ान आने की भी आशंका जताई जा रही है. हालांकि इसके लिए आईसीसी ने भी तैयारी कर ली है और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. जबकि इसके अलावा मैच वाले दिन यानि 29 जून को 190 मिनट का अतिरिक्त समय भी रखा गया है. जबकि बारिश के चलते अगर दोनों दिन खेल नहीं हुआ तो भारत और साउथ अफ्रीका 2024 टी20 वर्ल्ड कप के संयुक्त विजेता बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-