IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 17 साल में पहली बार होगा ऐसा कमाल, भारत-साउथ अफ्रीका में जो जीतेगा रचेगा इतिहास

IND vs SA Final: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 17 साल में पहली बार होगा ऐसा कमाल, भारत-साउथ अफ्रीका में जो जीतेगा रचेगा इतिहास
भारतीय टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है.

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने अभी तक 1998 नॉकआउट ट्रॉफी के अलावा कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है.

भारत ने 2007 में पहली कोशिश में खिताब जीता था लेकिन इसके बाद हाथ खाली हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. बारबडोस में 28 जून को दोनों टीमें टकराएंगी. टी20 वर्ल्ड कप के 17 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. साथ ही यह भी पहली बार होने जा रहा है कि दो टीमें अजेय रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलेंगी. अभी तक किसी टीम ने अजेय रहते हुए यह टूर्नामेंट नहीं जीता है. ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. टीम इंडिया सात मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है तो प्रोटीयाज टीम ने लगातार आठ मुकाबले जीते हैं.

भारतीय टीम 2014 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने जा रही है तो साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में पहुंचा है. यानी एक टीम ऐसी है जिसने 10 साल में कोई वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेला है तो एक ने कभी नहीं. भारत हालांकि एक बार यह टूर्नामेंट जीत चुका है. उसने 2007 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. संयोग की बात है कि उसने यह खिताब साउथ अफ्रीका की धरती पर जीता था. भारत तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है.

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप में एक बार नॉकआउट में टकराए

 

साउथ अफ्रीका ने अभी तक 1998 नॉकआउट ट्रॉफी के अलावा कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. हालांकि उसने पांच बार (1992, 1999, 2007, 2015 और 2023) वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है तो दो बार (2009 व 2014) टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला है.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA, Final : टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने फाइनल से पहले जीत की भरी हुंकार, कहा - किसी और के लिए नहीं बस...
Shafali Verma ने रचा इतिहास, ठोका सबसे तेज दोहरा शतक, छक्कों की बारिश कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
'रोहित शर्मा हमें ना सिखाएं रिवर्स स्विंग और दिमाग...', पाकिस्तान के इंजमाम उल हक़ ने भारतीय कप्तान को दिया जवाब और अंपायर्स को भी लपेटा