रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैदान पर उतरेंगे, दोनों एक साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में दोनों की नजर साथ में अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने पर होगी. रोहित और कोहली दोनों ने साथ में अभी तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है. फिर चाहे टी20 हो या वनडे. 2007 में टीम इंडिया में रोहित थे तो कोहली नहीं, 2011 वनडे वर्ल्ड कप में कोहली विनिंग भारतीय टीम का हिस्सा थे तो रोहित नहीं, मगर इस जोड़ी के पास साथ में वर्ल्ड कप जीतने का मौका है.
टीम इंडिया की नजर 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने पर भी है. टीम इंडिया साल 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. 2013 में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस जीती थी. वहीं साउथ अफ्रीका की नजर भी पहली बार वर्ल्ड कप जीतने पर है.
इस मुकाबले में मैदान पर कदम रखते ही रोहित और कोहली सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे. दोनों युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रोहित और कोहली अपने करियर में 8वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने की तैयारी कर रहे हैं. जबकि युवराज ने 7 फाइनल खेले हैं. रवींद्र जडेजा युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.