IND vs USA T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए की टीम ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज करने के बाद यूएसए की टीम सुपर-8 में जगह बनाने के करीब है. यूएसए के इस दमदार प्रदर्शन के पीछे एरॉन जोन्स का भी बड़ा योगदान है. टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने अपनी बात रखी थी. जोन्स ने इस मैच को अन्य मैचों की तरह ही साधारण बताया. वह इस मैच में भी जीत के इरादे से ही उतरेंगे. जोन्स के इस भरोसे को देखकर दिग्गज भारतीय गेंदबाज आर. अश्विन भी काफी प्रभावित हो गए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ‘एक्स’ पर खास मैसेज के जरिए उनकी तारीफ की.
अश्विन ने की तारीफ
यूएसए की टीम ग्रुप ए के पहले दो मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है. तीसरे मैच में 12 जून को उनका सामना टीम इंडिया के साथ होना है. जहां पर जीत के साथ वह सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. मैच से पहले एरोन जोन्स ने कहा था,
"एक खिलाड़ी की प्रतिस्पर्धा करने और सर्वश्रेष्ठ बनने की भूख इस रवैये को सामने लाती है और यह ऐसी चीज है जिसकी हमें तारीफ करनी चाहिए."
दमदार फॉर्म में हैं जोन्स
एरॉन जोन्स यूएसए के लिए इस टूर्नामेंट में दमदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पहले कनाडा के खिलाफ नाबाद 94 और फिर पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 36 रन बनाए हैं. खास बात यह भी है कि वह अभी तक इस टूर्नामेंट में एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. हालांकि भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कड़ी परीक्षा होगी. अगर भारत के खिलाफ भी उनका बल्ला चला तो यूएसए के लिए मुकाबला थोड़ा आसान होगा.
ये भी पढ़ें