IND vs USA: मोहम्‍मद सिराज ने ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को हराया तो युवराज सिंह ने दिया अवॉर्ड, जीत के बाद कहा- मुझे वनडे वर्ल्‍ड कप में एक भी मेडल नहीं मिला, Video

IND vs USA: मोहम्‍मद सिराज ने ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को हराया तो युवराज सिंह ने दिया अवॉर्ड, जीत के बाद कहा- मुझे वनडे वर्ल्‍ड कप में एक भी मेडल नहीं मिला, Video
मोहम्‍मद सिराज को बेस्‍ट फील्‍डर का मेडल देते युवराज सिंह (PC: BCCI )

Story Highlights:

IND VS USA: मोहम्‍मद सिराज ने अमेरिका के खिलाफ शानदार फील्डिंग की

IND VS USA: अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया के बेस्‍ट फील्‍डर बने सिराज

भारत ने अमेरिका को हरकार टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर 8 में एंट्री कर ली है. अर्शदीप सिंह इस जीत के असली हीरो रहे, उन्‍होंने 9 रन पर चार विकेट लिए. इस मुकाबले में भारत की फील्डिंग भी कमाल की रही. ऋषभ पंत, मोहम्‍मद सिराज और सूर्यकुमार यादव की फील्डिंग की ड्रेसिंग रूम में जीत के बाद जमकर तारीफ हुई. तीनों फील्‍डर ऑफ द मैच की भी रेस थे, जिसे सिराज ने जीता. 

सिराज ने एरॉन जोन्‍स और नीतीश कुमार का कमाल का कैच लपका, जबकि पंत ने कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह को विकेट के पीछे कैच आउट किया. सूर्यकुमार ने काफी रन बचाए, जबकि बेस्‍ट फील्‍डर अवॉर्ड की रेस में सिराज पंत और सूर्यकुमार पर भारी पड़े. सिराज अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया के बेस्‍ट फील्‍डर रहे. 

 

 

ये शानदार अहसास है. मुझे याद है कि पिछले वनडे वर्ल्‍ड कप में मैं 11 मैचों में बेस्‍ट फील्‍डर की रेस में था, मगर एक भी मेडल नहीं मिला. मगर कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. उसका फल मिलता है.

 

अमेरिका के खिलाफ सिराज एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए, मगर उनका कैच कमाल का रहा, जिसकी चर्चा काफी हो रही है. सिराज ने चार ओवर में 25 रन दिए. तीन मैचों में उन्‍हें अभी एक ही विकेट मिला है. ये एक सफलता उन्‍हें आयरलैंड के खिलाफ मिली थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WI vs NZ: न्‍यूजीलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर! वेस्‍टइंडीज ने 30 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद मुकाबला जीत सुपर-8 में की एंट्री, रदरफॉर्ड ने छह छक्‍कों से पलटा पासा

T20 World Cup 2024 Super 8: भारत vs ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सुपर 8 की टक्‍कर तय, जानिए किस दिन और कहां होगा दोनों के बीच मुकाबला

IND vs USA: अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह की मदद से उन्‍हें ही 'हैट्रिक‍' से रोका, जीत के बाद 9 रन के भीतर चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजने का खोला राज