T20 World Cup 2024: 16,64,733 रुपये में IND vs PAK मैच की एक टिकट! कीमत सुन ललित मोदी के भी उड़े होश, आईसीसी को लगाई फटकार

T20 World Cup 2024: 16,64,733 रुपये में IND vs PAK मैच की एक टिकट!  कीमत सुन ललित मोदी के भी उड़े होश, आईसीसी को लगाई फटकार
भारत और पाकिस्‍तान के बीच 9 जून को मुकाबला

Story Highlights:

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्‍तान के बीच 9 जून को वर्ल्‍ड कप का मुकाबला

T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्‍तान मैच की टिकट 16 लाख रुपये के करीब

भारत और पाकिस्‍तान की टीम नौ जून को न्‍यूयॉर्क में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के हाईवोल्‍टेज मैच में आमने सामने होगी. इस मुकाबले के लिए न्‍यूयॉर्क में लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है. क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी राइवलरी को देखने के लिए फैंस में भी काफी उत्‍साह है. क्रिकेट की दुनिया में ये मैच काफी चर्चा में है, मगर इस वक्‍त इस मैच की टिकट की कीमतों को लेकर बवाल मचा हुआ है. 

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने तो महंगे टिकट को लेकर आईसीसी की फटकार भी लगा दी है. उन्‍होंने तो आईसीसी पर आरोप लगाया है कि वो अमेरिका में क्रिकेट को प्रमोट करने की बजाय फायदे को प्रायॉरिटी दे रहा है. ललित मोदी का दावा है कि डायमंड क्‍लब सेक्‍शन में इस हाइवोल्‍टेज मैच की टिकट 20 हजार डॉलर यानी 16 लाख 64 हजार 138 रुपये  के करीब बिक रही है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा-
 

ये जानकार हैरान हूं कि आईसीसी भारत बनाम पाकिस्‍तान वर्ल्‍ड कप मैच के डायमंड क्‍लब के लिए प्रत्‍येक टिकट 20 हजार डॉलर में बेच रहा है. अमेरिका में वर्ल्‍ड कप खेल को बढ़ाने और ज्‍यादा से ज्‍यादा फैंस को शामिल करने के लिए हो रहा है. ना कि फायदा कमाने के लिए. एक टिकट के लिए 2750 डॉलर. ये सिर्फ नहीं है.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Forgotten Heroes : विराट कोहली के साथ बना वर्ल्ड चैंपियन, RCB में भी IPL डेब्यू, लेकिन अब गुमनाम हो गया ट्रॉफी दिलाने वाला ये साथी?

'विराट कोहली को अब RCB का साथ छोड़ इस टीम में शामिल हो जाना चाहिए', केविन पीटरसन ने पूर्व कप्तान को दी बड़ी सलाह

Dinesh Karthik : IPL से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक का अब किस रोल में आएंगे नजर? RCB के कोच ने दी बड़ी अपडेट