India T20 WC Jersey: यहां से खरीद सकते हैं टीम इंडिया की नई टी20 वर्ल्ड कप जर्सी, चुकाने होंगे इतने हजार रुपए

India T20 WC Jersey: यहां से खरीद सकते हैं टीम इंडिया की नई टी20 वर्ल्ड कप जर्सी, चुकाने होंगे इतने हजार रुपए
टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी के फोटोशूट के दौरान भारतीय खिलाड़ी

Highlights:

India T20 WC Jersey: भारत की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी को 5999 रुपए में खरीदा जा सकता है

India T20 WC Jersey: इस जर्सी को एडिडास की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है

भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 जर्सी को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. सोमवार को इस जर्सी को लॉन्च किया गया. किट स्पॉन्सर एडिडास है जिसने ऑफिशियल टी20 जर्सी पर से पर्दा उठाया. एडिडास ने अब इस जर्सी को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दिया है जहां से फैंस इस जर्सी को खरीद सकते हैं. लेकिन फिलहाल फैंस को इस जर्सी को खरीदने के लिए हजारों रुपए चुकाने होंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस.

 

कैसे खरीद सकते हैं टीम इंडिया की नई जर्सी

 

टीम इंडिया की नई टी20 किट ब्लू रंग की है. सभी खिलाड़ियों का फोटोशूट हो चुका है और सभी हाफ जर्सी में दिख रहे हैं. इसके अलावा कंधा नारंगी रंग का है जिसपर एडिडास की स्ट्राइप्स हैं. वहीं सामने की तरफ ड्रीम 11 और इंडिया लिखा हुआ है. ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार फैंस इस जर्सी को सिर्फ 5,999 रुपए में खरीद सकते हैं.

 

क्या है जर्सी की खासियत?


एडिडास ने इस जर्सी के बारे में लिखा है कि ये जर्सी टीम का मनोबल उठाने के लिए बनाई गई है. वहीं राष्ट्रीय झंडे को ट्राई कलर वी नेक के रूप में डिजाइन किया गया है. इस जर्सी को बनाने में जिस फैबरिक का इस्तेमाल किया गया है उससे खिलाड़ियों को गर्मी नहीं होगी. यानी की ये जल्दी सूखेगी और उमस को भी झेल लेगी. वहीं ये जर्सी काफी ठंडा भी रखेगी. इसे रिसाइकिल सामान से बनाया गया है.

 

India Squad For T20 World cup 2024: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

 

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

 

भारत का ग्रुप मैच का शेड्यूल

तारीखमैच
5 जूनभारत vs आयरलैंड
9 जूनभारत vs पाकिस्तान
12 जूनभारत vs अमेरिका
15 जूनभारत vs कनाडा

 

भारत का सुपर 8 मैचों का शेड्यूल

दिनमैच
20 जूनभारत vs न्‍यूजीलैंड 
22 जूनभारत  vs श्रीलंका
24 जूनभारत  vs ऑस्‍ट्रेलिया

ये भी पढ़ें: 

Wife-Eye: सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी देती हैं कोचिंग, NGO में कर चुकी हैं काम, मुंबई में इस बिजनेस से करती हैं कमाई

IPL 2024: कोलकाता नहीं पहुंच पाए KKR के खिलाड़ी, फ्लाइट की दिक्कत के चलते इस शहर में बितानी पड़ी रात

MI vs SRH: 'अगर आउट हो गया तो बाहर निकाल देना', सूर्यकुमार यादव का खुलासा, शतक जड़ने के बाद बताया कोच को दिया था खास मैसेज