जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जबरदस्त बॉलिंग के दम पर लगातार दो मैचो में प्लेयर ऑफ दी मैच बन चुके हैं. उन्होंने आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ कुल पांच विकेट चटकाए और टीम इंडिया को जीत दिलाई. न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद जसप्रीत बुमराह को इस बात पर हंसी आ गई कि एक साल में किस तरह से उनको लेकर लोगों के मनोभाव बदल गए. पिछले साल तक लोग उनके करियर को खत्म मान रहे थे और अब उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. बुमराह 2022 टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे क्योंकि पीठ की सर्जरी के चलते वे खेल से दूर रहे थे. इसकी वजह से वह करीब एक साल तक क्रिकेट नहीं खेल सके थे. ऐसे में उनके करियर पर सवालिया निशान लग गया था.
बुमराह ने इंजरी के बाद वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले वापसी की और तब से ही वे टीम इंडिया के लिए गर्दा उड़ाए हुए हैं. पिछले एक साल में वे 67 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में 14 रन देकर तीन विकेट लिए थे. इस मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा,
देखिए एक साल पहले तक यही लोग कह रहे थे कि मैं दोबारा शायद ही खेल पाऊं और मेरा करियर पूरा हो गया और अब सवाल बदल गया.
बुमराह ने बॉलिंग के प्लान पर क्या कहा
बुमराह की जबरदस्त बॉलिंग के दम पर भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट पर 113 के स्कोर पर रोककर छह रन की जबरदस्त जीत हासिल की थी. उसने पहले बैटिंग करते हुए 119 रन बनाए थे. बुमराह ने अपनी बॉलिंग को लेकर कहा कि वह इस बात पर ध्यान देते हैं कि जो काबू किया जा सकता है उस पर ही ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा,
मेरे लिए, मैं यह नहीं देखता हूं कि क्या मैं अपनी काबिलियत के हिसाब से सबसे अच्छी बॉलिंग कर रहा हूं. मैं अपने सामने मौजूद समस्या को सुलझाने की कोशिश करता हूं. मैं जानता हूं कि यह घिसापिटा जवाब है लेकिन मैं इसी बात पर फोकस करने की कोशिश कर रहा था कि इस तरह के विकेट पर मेरे सामने क्या सबसे अच्छा विकल्प है. मैं किस तरह से शॉट खेलने को मुश्किल कर सकता हूं? मेरे पास क्या सबसे अच्छे विकल्प हैं? इसलिए मैं आज में रहने की कोशिश करता हूं और मुझे क्या करना है पर ध्यान देता हूं.
ये भी पढ़ें
T20 World Cup के लिए गए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसीडेंट का अमेरिका में निधन, न्यूयॉर्क में देखा था IND vs PAK मैच
Video: 'पाकिस्तानी टीम को दुश्मन की जरूरत नहीं, ये खुद ही बहुत हैं', वसीम अकरम ने बाबर-रिजवान को खूब लताड़ा तो नवजोत सिद्धू ने दिया ऐसा रिएक्शन
T20 World Cup: भारतीय अंपायर से भिड़ा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, आईसीसी ने लगाई फटकार पर नहीं काटे पैसे