ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट पर उठाए सवाल, बोले- बड़े अंतर से जीतने का क्या मतलब अगर...

ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट पर उठाए सवाल, बोले- बड़े अंतर से जीतने का क्या मतलब अगर...
जॉश हेजलवुड (बीच में) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं.

Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज की नेट रन रेट सुपर-8 में काउंट नहीं होती.

जॉश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के सुपर-8 में जाने पर फॉर्मेट पर सवाल उठाए.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फॉर्मेट पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह अजीब बात है कि ग्रुप स्टेज में तीन बड़ी जीतों के बाद उनकी जबरदस्त नेट रन रेट का सुपर-8 स्टेज में कोई मतलब नहीं होगा. इस बार सुपर-8 में जाने वाली टीमों के साथ उनकी ग्रुप स्टेज की रन रेट नहीं जाएगी. इससे सभी टीमें शून्य से शुरुआत करेंगी. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. यहां से हरेक ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें आगे जाएंगी. सुपर-8 को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है.

 

टी20 वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन में देखा गया था कि सभी बड़ी टीमें सुपर-12 से टूर्नामेंट से आगाज करती थी. यहां पर छह-छह के दो ग्रुप बनाए जाते थे. ऑस्ट्रेलिया ने 12 जून को नामीबिया को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई. उसने नौ विकेट से मैच जीता और उसकी नेट रन रेट +3.580 की है. हेजलवुड ने फॉर्मेट को लेकर कहा,

 

यह थोड़ा सा अजीब है कि इसका कोई मतलब नहीं होगा, यह टूर्नामेंट में आगे नहीं जाएगी. संभव है कि यह पहला टी20 वर्ल्ड कप है जहां इस तरह का सेट अप है. इसलिए यह थोड़ा अलग है. ग्रुप स्टेज में आप जो मेहनत करते हैं तो  बिना हारे अच्छी नेट रन रेट के साथ आगे जाते हैं लेकिन सुपर-8 में जाने के बाद इस सबका कोई असर नहीं है. इसलिए हां, यह अजीब है लेकिन जो है सो है.

 

हेजलवुड ने जैंपा को सराहा

 

ऑस्ट्रेलिया की नामीबिया पर जीत में हेजलवुड और एडम जैंपा की अहम भूमिका रही. उन्होंने चार शिकार किए और टूर्नामेंट उनके आठ विकेट हो चुके हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या जैंपा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स में सबसे कम आंके जाते हैं तो हेजलवुड ने कहा,

 

हम टीम के अंदर उसे आंकते हैं. हम उसकी अहमियत समझते हैं. हमने समय-समय पर यह देखा है फिर भले ही वनडे क्रिकेट हो या टी20, बड़े टूर्नामेंट हो और बड़े मैच सब जगह. 100 टी20 विकेट, सबसे पहले वहां पहुंचने वाला, बॉलर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टी20 खेले. इसलिए वह कई सारे बॉक्सेज क्लिक कर रहा है. मुझे लगता है कि वह हर समय सुधार करते रहते हैं. 

 

ये भी पढ़ें

USA vs IND: 'कोहली अगर आग हैं तो मैं भी आग हूं', अमेरिकी तेज गेंदबाज ने विराट को दी मैच से पहले चेतावनी
T20 WC 2024: 'मैं रोहित शर्मा से पूछूंगा कि उन्होंने बुमराह के साथ ऐसा क्यों किया',कप्तान पर भड़के कपिल देव, कहा- ऐसा नहीं किया तो मैच फिसल जाएगा
T20 WC 2024: 'हमारे लिए यही अच्छा होगा कि इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाए', क्या अंग्रेजों से डर गया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज? प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोला राज