T20 World Cup: लॉकी फर्ग्यूसन के चमत्कार से न्यूजीलैंड ने जीत के साथ ली विदाई, पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया

T20 World Cup: लॉकी फर्ग्यूसन के चमत्कार से न्यूजीलैंड ने जीत के साथ ली विदाई, पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया
न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सका.

Highlights:

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी थी.

लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए.

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जीत के साथ विदाई ली. उसने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराया. मैच के हीरो तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन रहे जिन्होंने चारों ओवर मेडन फेंके और तीन विकेट लिए जिससे पापुआ न्यू गिनी 78 रन पर सिमट गया. न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. डेवॉन कॉनवे ने 32 गेंद में 35 रन की सर्वाधिक पारी खेली. हालांकि कीवी टीम पहले ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी थी तो यह मैच ज्यादा महत्व का नहीं रहा. इस ग्रुप से वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान ने सुपर-8 में जगह बनाई है. इन दोनों से न्यूजीलैंड को हार मिली थी.

 

PNG vs NZ T20 World Cup Scorecard

 

पहले बैटिंग करते हुए पापुआ न्यू गिनी की बैटिंग कीवी बॉलर्स के आगे मुकाबला नहीं कर सकी. केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. चार्ल्स अमीनी 17 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. टिम साउदी ने न्यूजीलैंड को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद फर्ग्यूसन की जादूगरी देखने को मिली. उन्होंने चार ओवर में एक भी रन बल्ले से नहीं दिया और चारों मेडन फेंके. साथ ही तीन विकेट चटकाए. यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे इकनॉमिकल स्पैल रहा. कीवी टीम ने छह बॉलर आजमाए और सभी को विकेट मिले. अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मैच खेल रहे ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन देकर दो शिकार किए.

 

 

न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. ओपनर फिन एलन पारी की दूसरी ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. उनका खाता नहीं खुला. वे कबुआ मोरिया के शिकार बने. रचिन रवींद्र की खराब फॉर्म जारी रही और वे छह रन बनाने के बाद मोरिया के दूसरे शिकार बने. इससे स्कोर दो विकेट पर 20 रन हो गया. लेकिन डेवॉन कॉनवे ने दो चौकों व तीन छक्कों से 35 रन बनाते हुए टीम को 50 के पार कर दिया. वे सेमो कमिया की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. कप्तान केन विलियमसन (18) और डेरिल मिचेल (19) ने 25 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की नैया पार लगा दी. 

 

ये भी पढ़ें

Euro 2024 में एक दिन में दो उलटफेर, 48वें नंबर के स्लोवाकिया ने नंबर 3 बेल्जियम को पीटा, रोमानिया ने यूक्रेन को हराकर 24 साल में जीता पहला मैच
T20 World Cup: रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज पहुंचते ही पूछा- पिच कैसा है? कोहली-जडेजा ने रनों का सूखा मिटाने को प्रैक्टिस में जान झोंकी
World Record: 4-4-0-3, लॉकी फर्ग्यूसन ने T20 World Cup में बरपाया कहर, 24 डॉट बॉल फेंककर बने कंजूस नंबर 1