दो दिन में बाबर आजम के दो विरोधियों ने खत्म किया संन्यास, T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम में ठोका दावा

दो दिन में बाबर आजम के दो विरोधियों ने खत्म किया संन्यास, T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम में ठोका दावा
मोहम्मद आमिर (दाएं से तीसरे) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में जबरदस्त बॉलिंग की थी.

Story Highlights:

इमाद वसीम ने 23 मार्च को रिटायरमेंट से वापसी की थी.

मोहम्मद आमिर ने 24 मार्च को अपना संन्यास खत्म किया.

पाकिस्तान क्रिकेट में खिलाड़ियों के संन्यास खत्म करने का सिलसिला जारी है. इमाद वसीम के बाद अब मोहम्मद आमिर ने भी रिटायरमेंट का फैसला वापस ले लिया. उन्होंने खुद को पाकिस्तान की तरफ से टी20 क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध बताया है. इसका मतलब है कि वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के दावेदार हैं. इमाद वसीम ने पिछले साल तो आमिर ने साल 2020 में संन्यास लिया था. इन दोनों के ही रिश्ते बाबर आजम से ठीक नहीं रहे हैं और सार्वजनिक रूप से वे उनकी आलोचना कर चुके हैं. लेकिन अब बाबर कप्तान नहीं हैं. आमिर ने 2020 में जब संन्यास लिया तब दावा किया था कि उन्हें पीसीबी मैनेजमेंट मानसिक तौर पर टॉर्चर कर रहा है.

आमिर ने संन्यास खत्म करने की जानकारी देते हुए लिखा,

मैं अभी भी पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना देखता हूं. जिंदगी हमें ऐसी जगहों पर लाती है जहां अपने लिए फैसलों पर फिर से सोचना होता है. मेरे और पीसीबी के बीच कुछ सकारात्मक बातचीत हुई है जहां उन्होंने सम्मान से मुझे महसूस कराया कि मेरी जरूरत है और मैं पाकिस्तान के लिए अभी भी खेल सकता हूं. परिवार और शुभचिंतकों से बातचीत के बात मैं ऐलान करता हूं कि मैं आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध हूं. मैं यह अपने परिवार के लिए करना चाहता हूं क्योंकि यह मेरे निजी फैसलों से ऊपर है. हरी जर्सी पहनना और मेरे देश की सेवा करना हमेशा मेरी सबसे बड़ी आकांक्षाओं में रहा है और रहेगा.

 

आमिर ने 2009 में पाकिस्तान के लिए 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उन्होंने 36 टेस्ट में 119, 61 वनडे में 81 और 50 टी20 इंटरनेशनल में 59 विकेट लिए. करियर के शुरुआती दिनों में ही स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद वे पांच साल के लिए बैन हो गए थे. सितंबर 2015 में उन्होंने फिर से खेल में वापसी की. इसके बाद 2017 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में उनका अहम रोल रहा. उन्होंने फाइनल में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन के रूप में तीन बड़े शिकार किए और भारत को हार की तरफ धकेल दिया.

 

ये भी पढ़ें

Sanju Samson Record : संजू सैमसन ने पहले मैच में 6 छक्के से खेली 82 रनों की तूफानी पारी, एबी डिविलियर्स के ख़ास क्लब में बनाई जगह
RR vs LSG मैच में आफतों की बारिश, पहले स्पाइडर कैम फिर जिंग बेल खराब, आधे घंटे में हो सके 4 ओवर
IPL 2024 में नहीं मिला मौका तो इन दो खिलाड़ियों ने बांग्लादेश पर उतारा गुस्सा, दोनों पारियों में टेस्ट शतक ठोक उड़ाया गर्दा, रचा इतिहास