T20 World Cup 2024 PAK vs CAN: बाबर आजम की पाकिस्तान को पहले दो मैच मे हार झेलने के बाद आखिरकार जीत नसीब हो ही गई. ग्रुप ए के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तानी टीम ने कनाडा को 7 विकेट से हराया. कनाडा के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम को 107 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 17.3 ओवर्स में हासिल किया. इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान. रिजवान के 53 गेंद पर 53 रन की पारी खेली. इस अर्धशतक के साथ उनका नाम बल्लेबाजों की एक शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गया है. रिजवान ने कनाडा के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अबतक का सबसे स्लो अर्धशतक जड़ा.
शर्मनाक लिस्ट में रिजवान का नाम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर कनाडा के साथ हुई. इस मैच में कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए. 107 के टारगेट का पीछा करते वक्त पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सईम अयूब 12 गेंद पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बाबर आजम 33 रन और फखर जमान भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रिजवान ने 53 गेंद पर 53 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. रिजवान ने 52 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक बनाने के लिए 50 से ज्यादा गेंद का सामना किया. इससे पहले डेविड मिलर ने नेदरलैंड्स के खिलाफ 50 गेंद पर फिफ्टी जड़ी थी. 49 गेंद पर अर्धशतक बनाने वाले डेवोन स्मिथ और डेविड हसी लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
मोहम्मद रिजवान - 52 गेंद बनाम कनाडा, 2024
डेविड मिलर - 50 गेंद बनाम नीदरलैंड, 2024
डेवोन स्मिथ - 49 गेंद बनाम बांग्लादेश, 2007
डेविड हसी - 49 गेंद बनाम इंग्लैंड, 2010
पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला था. पहले 2 मैच में हार का मुंह देखने के बाद तीसरी हार पाकिस्तान को सीधा सुपर-8 की रेस से बाहर कर देती. लेकिन इस जीत के बाद अभी भी वह सुपर-8 की रेस में बने हुए हैं. यहां से अगले मैच में बड़ी जीत के साथ-साथ पाकिस्तान को रेट रनरेट पर भी ध्यान देना होगा.
ये भी पढ़ें