T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा और इसके ठीक बाद 2024 आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून माह में खेला जाना है. जिसको लेकर टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने वाला है. इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को एक गुरुमंत्र दे डाला. सिद्धू का मानना है कि अगर वर्ल्ड कप जीतना ही तो फिर 5 विकेट टेकिंग गेंदबाजों को ले जाना होगा.
नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा ?
आईपीएल 2024 सीजन में कमेंट्री करने वाले सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,
मैं राहुल द्रविड़ को एक सीधी सी बात बोलना चाहता हूं. अगर आपको टूर्नामेंट जीतना है तो पांच विकेट टेकिंग गेंदबाजों के साथ जाना होगा. ये काफी आसान है आपके पास तीन स्पिनर रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई होने चाहिए. जडेजा बैटिंग और बॉलिंग दोनों में नंबर वन है. कुलदीप और बिश्नोई अपना काम जानते हैं. अगर टर्निंग विकेट है तो तीनों स्पिनर को मौका दीजिये. अन्यथा तीन तेज गेंदबाज आपके पास होने चाहिए.
साल 2013 से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता भारत
मालुम हो कि साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से लेकर अभी तक भारत इस खिताब पर दोबारा कब्जा नहीं जमा सका है. जबकि साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से लेकर भारत पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं हासिल कर सका है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब अपनी कप्तानी में भारत के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करना चाहेंगे. जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकबला भी 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस मैच का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें :-