साउथ अफ्रीका ने हार की कगार से उबरते हुए नेदरलैंड्स को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चार विकेट से मात दी. न्यूयॉर्क की मुश्किल पिच पर रन बनाना फिर से पहाड़ तोड़ने जैसा साबित हुआ और नेदरलैंड्स से मिले 104 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने एक समय 12 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन डेविड मिलर की 59 रन की धांसू पारी ने नैया पार लगा दी. इससे नेदरलैंड्स लगातार तीसरे आईसीसी इवेंट में साउथ अफ्रीका को हराने से चूक गया. इस टीम ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप और वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को हराया था. मिलर की पारी में तीन चौके व चार छक्के शामिल रहे. नेदरलैंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 103 रन का स्कोर बनाया था. उसने भी एक समय 48 पर छह विकेट गंवा दिए थे. उसकी तरफ से सिब्रांड एंगलब्रेख्त (40) सर्वोच्च स्कोरर रहे.
नेदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका का मुकाबला जिस पिच पर खेला गया है 9 जून को उसी पर भारत और पाकिस्तान की टक्कर है. लग रहा है कि रन बनाना बहुत मुश्किल होगा. अगर ऐसा होता है कि आईसीसी को कई सवालों के जवाब देने पड़ेंगे. न्यूयॉर्क में अभी तक चार मैच हुए हैं और यहां सर्वोच्च स्कोर 137 रन रहा है जो कनाडा ने 7 जून को आयरलैंड के खिलाफ बनाया था. दो मैच में 100 रन का आंकड़ा पार नहीं हुआ और नेदरलैंड्स-साउथ अफ्रीका मैच में 100 के आसपास रन बने.
मिलर ने कराई टीम की नैया पार
ट्रिस्टन स्टब्स (33) और डेविड मिलर ने ऐसे में पलटवार किया और सिंगल-डबल के जरिए पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने 65 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जब लग रहा था कि दोनों मिलकर नैया पार लगा देंगे तब स्टब्स हवाई शॉट लगाते हुए आउट हो गए. वे बास डी लीड का शिकार बने. स्टब्स ने 37 गेंद खेली और एक चौके व छक्के से सजी पारी खेली. इसके बाद फिर से साउथ अफ्रीकी पारी ढह गई. मार्को यानसन (3) भी बोल्ड हो गए. लगने लगा कि नेदरलैंड्स एक बार फिर धमाका कर देगा लेकिन मिलर अड़ गए. उन्होंने अर्धशतक जमाते हुए टीम को जीत दिला दी. सिक्स लगाकर उन्होंने मैच खत्म किया.
नेदरलैंड्स ने 48 पर गंवाए 6 विकेट
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. मैच की तीसरी ही गेंद पर मार्को यानसन ने माइकल लेविट (0) को विकेट के पीछे कैच कराया. मैक्स ओ डॉड (2) को ऑटनील बार्टमैन ने रवाना किया. विक्रमजीत सिंह ने एक चौके से 12 रन बनाए लेकिन मार्को यानसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. बास डी लीड (6), कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (10) और तेजा निदामनुरु (0) भी सस्ते में निपट गए. इससे नेदरलैंड्स का स्कोर छह विकेट पर 48 रन हो गया.
एंगलब्रेख्त-वान बीक ने कराया 100 के पार
लेकिन सिब्रांड एंगलब्रेख्त (40) और लोगन वान बीक (23) ने टीम को संभाला. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. इससे नेदरलैंड्स ने 100 का स्कोर पार किया. एंगलब्रेख्त की पारी में दो चौके व एक छक्का शामिल रहा. वान बीक ने तीन चौकों से सजी पारी खेली. लेकिन आखिरी ओवर में बार्टमैन ने केवल एक रन दिया और तीन विकेट गिरा दिए. बार्टमैन ने 11 रन देकर चार विकेट लिए और वे सबसे कामयाब बॉलर रहे.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK Pitch: रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूयॉर्क पिच पर आईसीसी को खूब सुनाया, बोले- क्यूरेटर को...
IND vs PAK: 'न्यूयॉर्क हमारा घर नहीं है', रोहित शर्मा ने ऐसा क्या कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में छूटी पत्रकारों की हंसी, देखिए Video
T20 World Cup 2024, IND vs PAK : अमेरिका से हारने वाले पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कहा - वो ज़िम्बाब्वे से भी हारे लेकिन...