Pakistan vs Canada: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को अपनी पहली जीत नसीब हो गई. मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी के दमपर बाबर आजम एंड कंपनी ने कनाडा को 7 विकेट से मात दी. पहले दो मैचों में हार का मुंह देखने के बाद कनाडा के खिलाफ उनके हालात करो या मरो वाले थे. एक और हार के बाद पाकिस्तानी टीम सुपर-8 की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाती. कनाडा के खिलाफ मैच में मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की पारी खेली. कुल मिलाकर वह एक घंटे और 23 मिनट तक पिच पर मौजूद थे. अपनी इस पारी के दम पर रिजवान अब एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज नामों से आगे निकल गए हैं.
एमएस धोनी-रोहित शर्मा रह गए पीछे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक विकेटकीपर बैटर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिजवान अब एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं. रिजवान ने धोनी के साथ-साथ कामरान अकमल को भी पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के जोस बटलर टॉप पर हैं. बटलर ने बतौर विकेटकीपर टी20 वर्ल्ड कप में 801 रन बनाए हैं. दूसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का नाम आता है. संगकारा के बल्ले से 661 रन आए हैं. मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं, कनाडा के खिलाफ 53 रन बनाने के बाद रिजवान के खाते में 540 रन हो गए हैं. 529 रन बनाने वाले एमएस धोनी लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं कामरान अकमल 524 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं.
रिजवान विकेटकीपर के साथ-साथ पाकिस्तानी टीम के ओपनर भी हैं. उन्होंने एक खास लिस्ट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. टी20 इंटरेनशनल में बतौर ओपनर उन्होंने सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. दोनों बल्लेबाजों ने अबतक 30 बार 50 प्लस स्कोर बनाए हैं. रिजवान ने यह काम रोहित शर्मा से काफी कम पारियों में किया है. रोहित शर्मा ने यह मुकाम 118 पारियों में हासिल किया था, जबकि मोहम्मद रिजवान ने महज 71 पारियों में इसे कर दिखाया.
ये भी पढ़ें