पाकिस्तानी दिग्गज ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए खत्म किया संन्यास, जानिए क्यों 4 महीनों में ही पलटा फैसला

पाकिस्तानी दिग्गज ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए खत्म किया संन्यास, जानिए क्यों 4 महीनों में ही पलटा फैसला
इमाद वसीम (दाएं) के साथ ही मोहम्मद आमिर के भी संन्यास खत्म करने की अटकलें चल रही हैं.

Story Highlights:

इमाद वसीम आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में अप्रैल 2023 में खेले थे.

इमाद वसीम ने PSL 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से जबरदस्त खेल दिखाया.

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने संन्यास खत्म करने का फैसला किया है. उन्होंने खुद को जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध बताया है. वसीम ने नवंबर 2023 में रिटायरमेंट लिया था. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात के बाद उन्होंने फैसला बदल दिया. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इमाद उन खिलाड़ियों में से जिन्हें बाबर आजम के कप्तान बनने के बाद पाकिस्तानी टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले और वे बाहर हो गए.

वसीम ने पीसीबी अधिकारियों से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया के जरिए संन्यास वापस लेने की जानकारी दी. उन्होंने पीसीबी को उन पर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया कहा और वादा किया कि वे देश की कामयाबी के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे. वसीम ने लिखा,

मुझे खुशी है कि पीसीबी अधिकारियों से मीटिंग के बाद मैंने अपने संन्यास पर फिर से विचार किया और यह बताते हुए खुशी है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले मैं टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए उपलब्ध हूं. मुझ पर फिर से भरोसा जताने के लिए मैं पीसीबी का शुक्रगुजार हूं और मैं देश को कामयाबी दिलाने के लिए अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा.

 

 

 

कैसा रहा इमाद वसीम का करियर

 

35 साल के इमाद ने पाकिस्तान की ओर से 55 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इनमें क्रमश: 44 और 65 विकेट लिए. वे अप्रैल 2023 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेले थे. माना जा रहा है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ मई में सीरीज से वापसी कर सकते हैं. इससे पहले पाकिस्तानी टीम नॉर्दर्न पाकिस्तान के काकुल आर्मी बेस पर ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी. 

 

ये भी पढ़ें

PBKS vs DC : 4,6,4,4,6...आखिरी ओवर में 11.75 करोड़ वाले गेंदबाज की हेकड़ी निकालने वाला कौन है अभिषेक पोरेल? जिसने छह गेंद में 25 रन कूट लूटी महफिल, देखें Video
PBKS vs DC IPL 2024: पंजाब किंग्स ने नए होम ग्राउंड में जीत से खोला खाता, सैम करन के धमाल से फीकी पड़ी ऋषभ पंत की वापसी, दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से हारी
Ishant Sharma Injured : दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका! इशांत शर्मा के चोटिल होकर बाहर जाने से पंत की बढ़ी टेंशन