T20 WC 2024: पाकिस्तान के खिलाड़ियों को फिट करने के लिए PCB ने लिया सेना का सहारा, लगेगा कैंप, चेयरमैन बोले- तुम्हारे छक्के स्टैंड्स तक नहीं पहुंचते

T20 WC 2024: पाकिस्तान के खिलाड़ियों को फिट करने के लिए PCB ने लिया सेना का सहारा, लगेगा कैंप, चेयरमैन बोले- तुम्हारे छक्के स्टैंड्स तक नहीं पहुंचते
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Highlights:

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम देश के सेना के साथ ट्रेनिंग करेगी

Pakistan Cricket Team: पीसीबी के अध्यक्ष ने साफ कहा है कि टीम 10 दिन के ट्रेनिंग कैंप में सेना के साथ रहेगी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ एक अहम बदलाव होने जा रहा है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ऐलान किया है कि पूरी टीम देश की सेना के साथ 25 मार्च से 8 अप्रैल तक 10 दिन के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी. इस कैंप की शुरुआत पाकिस्तान सुपर लीग के खत्म होने के बाद होगी. नकवी ने साफ कहा कि इसका मकसद खिलाड़ियों की फिटनेस को और ज्यादा टॉप लेवल पर लाने का है.

 

आपके छक्के स्टैंड्स में नहीं पहुंचते: नकवी

 

मोहसिन नकवी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा कि "जब मैं लाहौर में मैच देख रहा था, तो मुझे नहीं लगता कि आपमें से किसी ने भी ऐसा छक्का मारा होगा जो स्टैंड में गया हो. जब भी ऐसा कोई छक्का लगता था, तो मैं सोचता था कि किसी विदेशी खिलाड़ी ने ऐसा छक्का मारा होगा. मैंने बोर्ड को एक ऐसी योजना बनाने के लिए कहा है जिससे हर खिलाड़ी की फिटनेस में तेजी आए. इसके लिए आपको खुद से पूरी कोशिश करनी होगी.

 

नकवी ने आगे कहा कि "हमारे सामने न्यूजीलैंड की टीम है, फिर आयरलैंड, इंग्लैंड और टी20 विश्व कप. मैंने सोचा, 'हम कब ट्रेनिंग लेंगे?' लेकिन समय नहीं था. हालांकि, हमें एक विंडो मिल गई है, जहां हमने 25 मार्च से 8 अप्रैल तक काकुल (सेना एकेडमी) में एक कैंप का आयोजन किया है. पाकिस्तानी सेना आपके ट्रेनिंग में शामिल होगी और उम्मीद है कि वो आपकी मदद करेंगे.

 

मैं आप पर पैसे खर्च करूंगा: नकवी


नवकी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से देश के लिए खेलने को अपनी पहली प्राथमिकता बनाने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि, "मैं यह नहीं कहने जा रहा हूं कि आपको पैसा नहीं कमाना चाहिए, या आपको बलिदान देना चाहिए, जो हम करने के लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन मैं आपको एक उदाहरण देता हूं. एक साल पहले, मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा गया था और इससे मुझे अपने व्यवसाय में वित्तीय नुकसान हुआ. मुझे इसे छोड़ना पड़ा और कई अतिरिक्त लागतें उठानी पड़ीं. लेकिन मेरी इच्छा पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने की थी, और इसलिए मुझे वह बलिदान देना पड़ा.

 

नकवी ने बताया कि, "मैं आपका 100% समर्थन करूंगा, लेकिन मैं आपसे केवल पाकिस्तान को अपनी पहली प्राथमिकता और टी20 लीग को अपनी दूसरी प्राथमिकता बनाने के लिए कहना चाहता हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है जब पैसा पहली प्राथमिकता बन जाता है और देश बाद में. यदि आप ऐसा करते हैं, तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी बदलने का विचार कर सकते हैं. लेकिन आपको पहले अपना देश चुनना होगा. मैंने पीसीबी से कहा है कि हमारा काम पैसा बचाना या जमा करके रखना नहीं है, बल्कि इसे जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय टीम तक क्रिकेट पर खर्च करना है. ये पैसा आपकी ट्रेनिंग, फिटनेस और कोच के लिए होगा.

 

बता दें कि 2024 पीएसएल सीजन 18 मार्च को समाप्त होगा. उसके बाद, पाकिस्तान की टीम 2024 टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ एक विदेशी सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ एक घरेलू सीरीज भी खेलेगी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: लाल टीशर्ट- लंबे बाल, चेन्नई लैंड हुए एमएस धोनी, जानें टीम के साथ कब शुरू करेंगे ट्रेनिंग

'किसी ने नहीं बताया कि वो ड्रॉप हुआ है या फिर उसे आराम दिया गया है', आर अश्विन की पत्नी का बड़ा खुलासा

IND vs ENG: धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट में कंगारुओं को टीम इंडिया ने चटाई थी धूल, प्लेइंग 11 से सिर्फ 3 खिलाड़ी ही इस टीम में हैं शामिल