T20 World Cup 2024 : 4,6,4,6,6,4, KKR के बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, युवराज सिंह के बाद टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

T20 World Cup 2024 : 4,6,4,6,6,4, KKR के बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, युवराज सिंह के बाद टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के सामने सिक्स मारने के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट

Story Highlights:

T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में दी मात

T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट ने किया धमाका

T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए

" target="_blank">आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर के लिए खेलने बैटर ने गर्दा उड़ा डाला. इंग्लैंड के लिए ओपनर फिल साल्ट ने एक ओवर में तीन छक्के और तीन चौके से वेस्टइंडीज के सामने 30 रन ठोके. जिससे टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक ओवर यानि 6 गेंदों में सबसे अधिक रन ठोकने के मामले में दूसरे पायदान पर आ गए हैं.


फिल साल्ट का धमाका 


इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले सुपर-आठ के मुकाबले में फिल साल्ट ने 47 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के से 87 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने 181 रनों के चेज को आसानी से 17.3 ओवरों में हासिल कर डाला. इस दौरान साल्ट ने पारी के 17वें ओवर में जब रोमारियो शेफर्ड गेंदबाजी करने आए तो उनकी छह गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. जिससे 30 रन बटोरने के साथ वह युवराज सिंह के बाद एक ओवर में सबसे अधिक रन बटोरने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.


टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर :-

इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ फिल साल्ट ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के लगाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज भी बने गए.


इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-

 

32 - फिल साल्ट बनाम वेस्टइंडीज
26 - ओएन मोर्गन बनाम न्यूजीलैंड
25 - जोस बटलर बनाम ऑस्ट्रेलिया
24 - जोस बटलर बनाम दक्षिण अफ्रीका

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: बुमराह-टीम इंडिया को मौज करा देगी बारबाडोस की पिच! इस वजह से अफ़गान बल्लेबाजों पर बरसने वाली है आफत

IND vs AFG: मैच से पहले अफगानी बल्लेबाजी की धमकी, कहा- मैं मारूंगा, अगर बुमराह, अर्शदीप…

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?