IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. अमेरिका में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था. लेकिन वेस्ट इंडीज की पिच पर उन्होंने धमाल मचाया है. कुलदीप ने सिर्फ 3 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं. कुछ वक्त पहले वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, मगर इस वक्त वह सभी फॉर्मेट के प्रमुख स्पिनर्स में से एक हैं. कुलदीप का कमबैक देखकर दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला ने उनके लिए तारीफ के पुल बांधे हैं.
कुलदीप हैं ट्रंप कार्ड
कुलदीप यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 3 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं. वह इस टूर्नामेंट में 6.26 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने 32 रन देकर 2 विकेट निकाले थे. फिर बांग्लादेश के खिलाफ 19 रन देकर 3 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. कुछ वक्त पहले कुलदीप का टीम में जगह बनाना भी मुश्किल हो रहा था. लेकिन अब वह टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं. दिग्गज गेंदबाज पीयूष चावला ने उनकी वापसी को भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे महान कमबैक बताया हैं. साथ ही उनके लिए वह इंग्लैंड खिलाफ भारत का ट्रंप कार्ड होंगे. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी