राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हो जाएगा. वे नवंबर 2021 में इस भूमिका से जुड़े थे. द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 के साथ था लेकिन फिर इसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए बढ़ा दिया गया. उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जगह बनाई. उनकी कोशिश रहेगी कि आखिरी टूर्नामेंट में जीत के साथ विदाई ली जाए और भारत को 2013 के बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी दिलाई जाए. द्रविड़ ने फाइनल से पहले बताया कि अमेरिका-वेस्ट इंडीज की मेजबानी में हुए टूर्नामेंट के लिए किस तरह की तैयारी की गई.
द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि दो साल पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप से ही इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी गई थी. उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो दो साल से इस वर्ल्ड कप की तैयारी चल रही थी. ऑस्ट्रेलिया में जो आखिरी वर्ल्ड कप हुआ उस दौरान भी हम किस तरह से टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं, कैसे खेलना चाहिए इस पर बात होती थी. तब यह तैयारी शुरू हुई थी. उस पर काफी चर्चा होती है, बातें होती है. निश्चित रूप से इस दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट पर काम करना होता है. तब हमारा पूरा ध्यान उस पर था.
वह खत्म होने के बाद निर्णय लिया गया कि हम कंटीन्यू करेंगे और रोहित और मैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक साथ रहेंगे. इसके बाद इन हालात में कैसे खेलना है, किस तरह के खिलाड़ी चाहिए. यह सब बातचीत चलती रही. फिर मेडिकल टीम की भूमिका होती है. हम टीम में खिलाड़ी चाह सकते हैं लेकिन उनका फिट रहना, उपलब्ध होना वह अहम चीज होती है. पिछले वर्ल्ड कप में बुमराह और जडेजा जैसे हमारे दो बड़े खिलाड़ी चोटिल हो गए थे. तो प्लानिंग के साथ लक भी चाहिए होता है. और यह एक साथ आना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Exclusive: सुनील गावस्कर ने बता दिया क्यों साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया, बोले- उनका स्टैंडर्ड...
IND vs ENG: भारत की जीत के बाद हाथ मिलाने के लिए तरस गए जसप्रीत बुमराह, इस शख्स ने किया अनदेखा, VIDEO वायरल