AUS vs AFG: 'हम जैसे गरीबों को...', राशिद खान-गुलबदीन नईब ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद अफगानिस्तान भेजा खास मैसेज

AUS vs AFG: 'हम जैसे गरीबों को...', राशिद खान-गुलबदीन नईब ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद अफगानिस्तान भेजा खास मैसेज
गुलबदीन नईब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट लिए.

Highlights:

अफगानिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को किसी फॉर्मेट में मात दी.

अफगानिस्तान की जीत के हीरो गुलबदीन नईब रहे जिन्होंने चार विकेट लिए.

अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रचा. सुपर-8 के मुकाबले में अफगान टीम को 21 रन से जीत मिली. अफगानिस्तान ने किसी भी फॉर्मेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है. राशिद खान के नेतृत्व में खेलते हुए अफगान टीम ने जीत के बाद खूब जश्न मनाया. मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक खिलाड़ी खूब नाचते-गाते दिखे. अफगानिस्तान में भी इस मुकाबले के बाद फैंस सड़कों पर उतर आए. उन्होंने खूब पटाखे फोड़े और नारे लगाए. राशिद और जीत के हीरो गुलबदीन नईब ने वीडियो मैसेज के जरिए देशवासियों को एक मैसेज भेजा. पश्तो भाषा में उन्होंने गाते हुए कहा, कमर कस लो, आओ जश्न मनाएं और नाचें. हमारे जैसे गरीबों को बड़ी मुश्किल से आनंद का समय मिलता है क्योंकि खुशियां ताकतवर और अमीरों के साथ रहती है.

 

किंग्सटाउन में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 148 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन पर सिमट गई. नईब ने कमाल की बॉलिंग की और 20 रन देकर चार विकेट चटकाए. इस मैच के जरिए अफगान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में मिली करीबी हार का बदला लिया. पिछले कुछ मैचों से दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबला हो रहा था. दो साल पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान केवल चार रन से हारा था पिछले साल वर्ल्ड कप में उसे तीन विकेट से मात मिली थी.

 

 

राशिद अब सोएंगे चैन की नींद

 

राशिद ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद संतोष जताया और कहा कि अब वे चैन की नींद सो पाएंगे. पिछले वर्ल्ड कप में हार के बाद वे सो नहीं पाए थे. उन्होंने कहा,

 

मुझे लगता है कि मैं अब अच्छे से सो पाउंगा. उस रात को मैं ठीक से सोने नहीं सका था. उस मैच की यादें हमेशा हमारे दिमाग में रहेगी. जाहिर है, मैं उस (सात नवंबर 2023) पूरी रात सो नहीं पाया था. लग रहा है कि आज भी ऐसा ही होगा. आज खुशी के मारे सो नहीं पाऊंगा. आज पूरी टीम खुश है.एक टीम, एक राष्ट्र के रूप में यह हमारे लिए एक बड़ी जीत है. यह सिर्फ द्विपक्षीय खेल जैसा नहीं है. यह विश्व कप का मैच है और निश्चित रूप से विश्व कप में आप सर्वश्रेष्ठ टीम को हरा रहे हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि है. उनकी टीम 2021 विश्व कप के विजेता हैं. इस तरह की टीम को हराना यह आपको हमेशा बहुत अधिक ऊर्जा देता है और आपको सोने भी नहीं देता है.

 

ये भी पढ़ें

T20WC 2024: जिस कोच की बदौलत अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पीटा, उसे अमेरिका ने लेने से कर था दिया इनकार, ये है पूरा मामला
IND W vs SA W: स्मृति मांधना और गेंदबाजों के कमाल से टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता तीसरा वनडे, साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप
USA vs ENG : क्रिस जॉर्डन ने 5 गेंद में 4 विकेट लेकर 'हैट्रिक' से किया करिश्मा, इंग्लैंड के लिए पहली बार किसी गेंदबाज ने किया ऐसा, देखें Video