Rishabh Pant IND vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरूआत की है. 20 जून को भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन से जीत दर्ज की. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने एक भी मुकाबले में हार का मुंह नहीं देखा था. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पंत अब टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. इस मामले में पंत ने एबी डीविलियर्स, कुमार संगकारा और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. पंत टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 10 शिकार कर चुके हैं.
ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने सुपर-8 के अपने मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन से बाजी मारी. इस जीत में ऋषभ पंत का भी बड़ा योगदान था. बतौर विकेटकीपर पंत ने इस मैच में 3 कैच पकड़े. इनमें रहमानुल्लाह गुरबाज़, गुलबदीन नायब और नवीन उल हक शामिल हैं. पंत अब टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में वह 10 शिकार कर चुके हैं. इस मामले में पंत अब एबी डीविलियर्स, कुमार संगकारा और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों से आगे निकल चुके हैं. बता दें कि पंत से पहले कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट, एबी डीविलियर्स, मैथ्यू वेड, जॉस बटलर और दासुन शनाका ने एक एडिशन में सबसे ज्यादा 9 शिकार किए थे.
ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ भी अहम रोल अदा कर रहे हैं. भारत की तरफ से वह अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. चार मैचों में पंत के बल्ले से 38.66 की औसत और 131.81 की स्ट्राइक रेट से 116 रन आए हैं. आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 36 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन, अमेरिका के खिलाफ 18 रन और अफगानिस्तान के खिलाफ 20 रन की पारी खेली थी. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होना है.
ये भी पढ़ें :-