T20 World Cup 2024 : आईपीएल 2024 सीजन की समाप्ति के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जून माह में होना है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का जहां बीसीसीआई ने ऐलान कर किया. वहीं उसके बाद तमाम दिग्गजों ने भारतीय टीम के चयन पर सवाल भी उठाए. हालांकि सभी सवालों के जवाब अब कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर दे चुके हैं. जिसके बाद भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने हार्दिक पंड्या को बड़ी सलाह दे डाली.
हार्दिक पंड्या पर क्या बोले प्रज्ञान ओझा ?
आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या को लेकर प्रज्ञान ओझा ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा,
मेरे विचार से हार्दिक पंड्या को एक लीडर की तरह खेलना चाहिए क्योंकि टीम इंडिया के अब अगले कमांडर वही हैं. टी20 वर्ल्ड कप में अगर रोहित शर्मा को कुछ हो जाता है और वह बाहर बैठते हैं तो फिर हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम की कप्तानी करनी पड़ेगी. इसलिए हार्दिक पंड्या को खुद को उस हिसाब से तैयार करना चाहिए.
प्रज्ञान ओझा ने आगे कहा,
जब हार्दिक बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वह जिम्मेदारी से खेले. क्योंकि हार्दिक टीम इंडिया में एक बैलेंस प्रदान करते है. जिससे एक अतिरिक्त बल्लेबाज या फिर गेंदबाज खिलाने का मौका मिल जाता है. यही कारण है कि हम चाहते हैं कि वो आईपीएल में इस सीजन जो भी कुछ हो रहा है. उसे भूल जाएं और मानसिक रूप से खुद को वर्ल्ड कप के लिए तैयार करें. क्योंकि वर्ल्ड कप पर अब फोकस उनके लिए ज्यादा जरूरी है.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई का बुरा हाल
वहीं हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. जबकि मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पंड्या खुद को साबित नहीं कर सके हैं. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम अभी तक 10 मैचों में तीन जीत ही दर्ज कर सकी है जबकि उसे सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: भारत नहीं रहा टेस्ट में नंबर वन, इस टीम ने ताज छीनकर दिया जोर का झटका