T20 WC 2024 में लगातार 4 जीत के बावजूद रोहित शर्मा-विराट कोहली ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, 4 मैच में 50 रन बनाना भी मुश्किल

T20 WC 2024 में लगातार 4 जीत के बावजूद रोहित शर्मा-विराट कोहली ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, 4 मैच में 50 रन बनाना भी मुश्किल
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा-विराट कोहली पर ओपनिंग की जिम्मेदारी है

IND vs BAN: रोहित-विराट की जोड़ी टूर्नामेंट में छाप नहीं छोड़ पाई है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने सुपर-8 का आगाज जीत के साथ किया है. 20 जून को भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन से बाजी मारी थी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारतीय टीम ने हार का मुंह नहीं देखा था. लेकिन लगातार 4 जीत के बावजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी भारतीय खेमे के लिए सिरदर्द का कारण बनी हुई है. पहले 4 मैचों में दोनों दिग्गज मिलकर 50 रन भी नहीं जोड़ पाए. अब जैसे-जैसे सेमीफाइनल करीब आता जा रहा है भारतीय टीम की टेंशन भी बढ़ती जा रही है.

 

रोहित-विराट की जोड़ी का नहीं जमा रंग

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरूआत कर रहे हैं. पहली 4 पारियों में कुल मिलाकर दोनों खिलाड़ियों ने 46 रन जोड़े हैं. आयरलैंड के खिलाफ 22 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन, अमेरिका के सामने एक रन और अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों बल्लेबाज सिर्फ 11 रन जोड़ सके. फिलहाल टीम इंडिया की बल्लेबाजी का पूरा दारोमदार मीडिल ऑर्डर पर है. आने वाले मैचों में मीडिल ऑर्डर का फेल होना भारतीय टीम पर भारी पर सकता है. हालात ऐसे हैं कि कोहली को वापस नंबर 3 पर भी नहीं भेज सकते, ऐसा करने पर पूरी बल्लेबाज लाइन-अप इधर से उधर हो जाएगी. फिलहाल कोहली की जगह नंबर 3 पर पंत खेल रहे हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर आते हैं. ऐसे में रोहित-विराट को ही सुपर-8 के बचे हुए 2 मैचों में इस समस्या का समाधान खोजना होगा.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट-रोहित की साझेदारी

 

भारत बनाम आयरलैंड - 22 रन
भारत बनाम पाकिस्तान - 12 रन 
भारत बनाम अमेरिका - 01 रन
भारत बनाम अफगानिस्तान - 11 रन

 

बता दें कि सुपर-8 का पहला मुकाबला जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर सेमीफाइनल के टिकट पर हैं. 22 जून को भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश के साथ होना है. जहां पर जीत हासिल कर टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी सीट लगभग तय कर लेगी. इसके बाद सुपर-8 का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 17 साल बाद T20 World Cup में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया कमाल

AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?

IND vs AFG: विराट कोहली ने जो 120 मैचों में किया, सूर्यकुमार यादव ने वो कमाल महज 64 मैचों में कर दिखाया, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर