T20 World Cup 2024, IND vs PAK : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 वाली टीम इंडिया में जब यशस्वी जायसवाल का चयन हुआ तो सभी फैंस को उम्मीद थी कि वह भारत को विस्फोटक शुरुआत देते नजर आएंगे. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया और ऋषभ पंत नंबर तीन पर खेलते नजर आएं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने बताया कि क्यों यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है.
यशस्वी जायसवाल पर रोहित शर्मा क्या बोले ?
रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने और यशस्वी जायसवाल को बाहर रखने पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
जब मैंने ऋषभ पंत को आईपीएल के कुछ शुरुआती मैचों में खेलते देखा था. तभी मैंने सोच लिया था कि उसके लिए सहित बैटिंग आर्डर क्या होगा. उसकी काउंटर अटैकिंग बल्लेबाजी से काफी मदद मिलती है. यही कारण है कि हम यशस्वी जायसवाल को टीम में नहीं रख पा रहे हैं. उसके पास हरफनमौला खेल है. सलामी बल्लेबाजों के अलावा, कोई भी अन्य बल्लेबाजी स्थान तय नहीं है जब तक कि सुपर ओवर न हो. हम फ्लेक्सिबल रहना चाहते हैं.
विराट कोहली के लिए रोहित ने क्या कहा ?
मैं किसी एक खिलाड़ी के मैच जिताने पर निर्भर नहीं रह सकता. हर एक खिलाड़ी को आगे आकर प्रदर्शन करना होगा. उसने (कोहली) बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेला. जबकि पहले मैच में भी वह कुछ ख़ास नहीं कर सका. लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह टीम में किस तरह के अनुभव को लाता है.
रोहित ने तीन तेज गेंदबाजों को दिया था मौका
टीम इंडिया की बात करें तो आयरलैंड के सामने न्यूयॉर्क की तेज गेंदबाजी मदद वाली पिच पर रोहित शर्मा ने तीनों तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका दिया और सभी ने दमदार प्रदर्शन किया. जिससे भारत ने आयरलैंड को 96 रन पर समेट दिया था. इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद अब माना जा रहा है कि रोहित शर्मा पाकिस्तान के सामने भी विकेट को देखते हुए मैच विनिंग प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-