IND VS AUS, Rohit Sharma Angry on Rishabh Pant : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के सामने जमकर गरजा. रोहित ने पहले खेलते हुए 41 गेंदों में सात चौके व आठ छक्के से 92 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन जब टीम इंडिया फीडिंग करने मैदान में आई तो ऋषभ पंत से एक बड़ी गलती हो गई. जिस पर रोहित शर्मा खुद को काबू में नहीं रख सके और उन्होंने पंत की झाड़ लगा डाली. रोहित का यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ऋषभ पंत क्यों बरसे रोहित शर्मा ?
दरअसल, 206 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर (6) के रूप में जल्दी झटका लगा और वह पहले ओवर में ही अर्शदीप सिंह की आखिरी गेंद पर चलते बने. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह का सामना कर रहे थे. तभी बुमराह ने चौथी शॉर्ट पिच गेंद फेंकी और बॉल मार्श के बल्ले से लगकर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में हवा में गई. जिस पर विकेटकीपर ऋषभ पंत कैच के लिए दौड़े लेकिन उनके पैर डगमगा गए और वह भाग नहीं सके. पंत की इसी गलती पर फील्डिंग करने वाले रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए. जबकि मार्श (0) को पंत का कैच छूटने से जीवनदान मिल गया.
भारत ने बनाए 205 रन
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जबकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंद में 32 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 5 विकेट पर 205 रन का मजबूत टोटल बनाया.
ये भी पढ़ें :-