IND vs ENG, Rohit Sharma Crying : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जैसे ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई. उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में इमोशनल नजर आए. जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली उन्हें सहारा देते और संभालते नजर आए. रोहित शर्मा और विराट कोहली का यही वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया की जीत के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा
दरअसल, 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने गयाना के मैदान में कहर बरपाया. भारत ने इंग्लैंड की टीम को 103 रन पर ढेर कर दिया. इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने मैदान में सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उसके बाद ड्रेसिंग रूम ने जाकर अकेले वह रोते नजर आए. विराट कोहली ने उन्हें जैसे ही देखा, उसके बाद वह रोहित को शांत कराते नजर आए. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद लगातार दूसरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं.
रोहित शर्मा ने ठोकी फिफ्टी
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली. रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 57 रन की पारी खेली. उनके अलावा 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 47 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते ही 171 रन बनाए. इसके बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जादुई फिरकी के आगे इंग्लैंड की टीम 103 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 68 रन की जीत से फाइनल में जगह बना डाली. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-