AFG vs SA, Semifinal : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत का सामना जहां इंग्लैंड से होना है. वहीं इससे पहले अफगानिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका ने त्रिनिदाद के मैदान पर महज 56 रन पर ही ढेर कर डाला. जिससे अफगानिस्तान को नौ विकेट से बुरी तरह हार मिली तो उसके कोच जोनाथन ट्रॉट ने त्रिनिदाद की पिच पर बम फोड़ते हुए बड़ी बात कह डाली.
अफगान कोच का दर्द आया बाहर
अफगानिस्तान की हार पर उनके कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
मैं खुद को परेशानी में तो नहीं डालना चाहता लेकिन ये भी नहीं कहना चाहता हूं कि अंगूर खट्टे हैं. ये वो पिच नहीं है, जिस पर आप एक मैच या फिर वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलना चाहेंगे. ये एक निष्पक्ष मुकाबला होना चाहिए था और मैं ये नहीं कह रहा हूं कि पिच पूरी तरह से सपाट होनी चाहिए. जिस पर कोई स्पिन और कोई सीम मूवमेंट नहीं होगा. मेरा कहना है कि आपको बल्लेबाजों के आगे बढ़ने की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्हें फुट मूवमेंट पर भरोसा होना चाहिए. टी20 क्रिकेट में अटैक करना, रन बनाना और विकेट लेना ही अहम होता है.
वहीं अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने आगे कहा,
ये भी पढ़ें :-