AFG vs SA : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के सामने टिक नहीं सकी और वह महज 56 रन पर ही ढेर हो गई थी. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने आसानी से नौ विकेट की बड़ी जीत दर्ज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अफगानिस्तान की हार का दोषी भारत को बताया और बड़ा बयान दे डाला.
माइकल वॉन ने क्या कहा ?
माइकल वॉन ने अफगानिस्तान की हार का आईसीसी और भारत को दोषी करार देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा,
अफगानिस्तान बुरी तरह हारकर हुई बाहर
वहीं अफगानिस्तान टीम की बात करें तो उसने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया. जबकि सुपर-आठ स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के सामने रात के मुकाबले में टिक नहीं सकी और उसे बुरी तरह हार कर वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. अब टीम इंडिया 27 जून को इंग्लैंड के सामने गयाना में सेमीफाइनल मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-