भारत और इंग्लैंड की टीम गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टकराएगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस टूर्नामेंट में अजेय है. सुपर 8 में ग्रुप एक में टॉप पर रहते हुए भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची. जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप दो में दूसरे नंबर पर रही थी. रोहित की सेना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का हिसाब बराबर करने के लिए तैयार है.
भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियम लियमलिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉप्ली, आदिल रशिद
IND vs ENG हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों के बीच अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं. जिसमें दोनों ने 22 मैच जीते. ना इंग्लैंड और ना ही भारत ने एक दूसरे के खिलाफ लगातार जीत हासिल की. 2007 में भारत ने इंग्लैंड को 18 रन से हराया था और फिर टीम चैंपियन बनी थी. 2009 में इंग्लैंड ने भारत को तीन ने हराया. 2012 में भारत ने इंग्लैंड को 90 रन से हराया और फिर 2022 में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मात दी और इसके बाद फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता.
पिच रिपोर्ट: गयाना की पिच स्पिन के अनुकूल है. यहां पर पावरप्ले में रन बनाना अहम होगा, क्योंकि गेंद जब पुरानी होगी तो बल्लेबाजों को बड़े शॉट और मिडिल ओवर्स में स्ट्राइक रोटेट करने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.
वेदर रिपोर्ट: Accuweather के अनुसार इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. इस मैच में रिजर्व डे नहीं है. हालांकि 250 मिनट का अतिरिक्त समय है.
IND vs ENG की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार एप पर होगी. वहीं लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
ये भी पढ़ें :-