भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अगर मैच बारिश के कारण धुलता है तो भारतीय टीम सुपर 8 के ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं इंग्लैंड का सफर खत्म हो जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल की तरह रिजर्व डे नहीं है. हालांकि इसमें नतीजे के लिए 250 मिनट एक्स्ट्रा समय रखा गया है. जबकि वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में ये समय 190 मिनट का ही था.
दूसरे सेमीफाइनल में पहले सेमीफाइनल की तरह रिजर्व डे ना होने को लेकर काफी डिबेट भी चल रही है. अब आईसीसी के स्पोकपर्सन ने बताया कि आखिर क्यों दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं है, जबकि दूसरे सेमीफाइनल पर बारिश का ज्यादा खतरा है. आईसीसी के स्पोकपर्सन का कहना है कि दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे ना रखने का फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि टीमों को लगातार दिन ट्रेवल-खेल-ट्रेवल ना करना पड़े. उन्होंने कहा-
प्रदर्शन कारणों के लिए, ये सुनिश्चित करने के लिए कि टीमों को लगातार दिनों में 'खेल-यात्रा-खेल' ना करना पड़े, खेल के तुरंत बाद दूसरे सेमीफाइनल के लिए अतिरिक्त समय रखने का फैसला लिया गया, क्योंकि मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा, जबकि पहले सेमीफाइनल का टाइमिंग शाम को है, जिसका मतलब है कि एक ही दिन में सभी एक्स्ट्रा समय खेलना संभव नहीं है.
प्रैक्टिस का नहीं मिलता समय
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल त्रिनिदाद में स्थानीय समय के अनुसार 26 जून को रात में यानी भारतीय समयानुसार 27 जून की सुबह खेला गया. जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल स्थानीय समय के अनुसार 27 जून को सुबह 10.30 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा.
अगर भारत के मुकाबले में रिजर्व डे होता तो मैच 28 जून को खेला जाता और दूसरे सेमीफाइनल की विजेता को तुरंत बारबाडोस के लिए रवाना होना पड़ा, जहां फाइनल खेला जाना है. ऐसे में टीम को प्रैक्टिस का बिल्कुल भी वक्त नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें :-