T20 WC 2024: IND vs CAN मैच में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, खास दोहरे शतक पर हिटमैन की नजर

T20 WC 2024: IND vs CAN मैच में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, खास दोहरे शतक पर हिटमैन की नजर
रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए

Highlights:

T20 WC 2024 IND vs CAN: रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 194 छक्के जड़ चुके हैं

T20 WC 2024 IND vs CAN: रोहित के पास कनाडा के खिलाफ 200 छक्के पूरे करने के मौका

Rohit Sharma 200 T20I Sixes: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले 3 मैचों में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने सुपर 8 में जगह बना ली है. रोहित के बल्ले से भी आयरलैंड के खिलाफ 52 रन की नाबाद पारी आई थी. हालंकि इसके बाद दो पारियों में उनका बल्ला शांत रहा. लेकिन ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में कनाडा के खिलाफ वह कमबैक कर सकते हैं. हिटमैन व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. कनाडा की गेंदबाजी के खिलाफ रोहित एक खास दोहरा शतक भी पूरा कर सकते हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल मैचों में 200 छक्के पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.

 

टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के

 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा 154 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अबतक 194 छक्के लगा चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4042 रन आए हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट में 4042 रन ही बनाए हैं. रोहित के बाद इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं. गप्टिल ने अब तक 122 मैचों में 173 छक्के लगाए हैं. इंग्लैंड के टी20 कप्तान जॉश बटलर 130 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और पॉल स्टर्लिंग 128 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं. दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 125 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा चार छक्के लगा चुके हैं. उन्होंने 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ 52 रन की पारी के दौरान तीन छक्के लगाए थे. 9 जून को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में एक छक्का लगाया था. आयरलैंड के खिलाफ रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे. टी20 इंटरनेशनल के 194 छक्कों के साथ-साथ रोहित ने टेस्ट में 84 और वनडे में 323 छक्के लगाए हैं.  

 

ये भी पढ़ें :- 

SA vs NEP: नेपाल ने साउथ अफ्रीका को सुपर 8 से पहले दिखाया आईना, मार्करम की टीम ने महज एक रन से जीता आखिरी ग्रुप मैच

बाबर आजम-शाहीन अफरीदी को टीम से निकालने की मांग, पाकिस्‍तान के T20 World Cup से बाहर होने के बाद बोला PAK स्‍टार- ये सोशल मीडिया के किंग हैं

अफगानिस्‍तान को भारत के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले से पहले तगड़ा झटका, मैच विनिंग गेंदबाज T20 World Cup 2024 से बाहर, रिप्‍लेसमेंट की हुई एंट्री