रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क की पिच को लेकर एक बार फिर से आईसीसी को निशाने पर ले लिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कहा कि क्यूरेटर को ही पिच के बारे में जानकारी नहीं है तो बाकी लोग कैसे समझ पाएंगे. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली है. यहां पर रन बनाना काफी मुश्किल रहा है. पहले दो मैचों में तो यहां पर 100 रन का स्कोर तक नहीं बना. इसके बाद आईसीसी को भी जवाब देना पड़ा था. उसने कहा कि उनकी टीम पिच को लेकर काम कर रही है.
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले पिचेज को लेकर कहा कि यहां ड्रॉप इन पिच इस्तेमाल हो रही है. भारत में इनका इस्तेमाल नहीं होता है तो उन्हें नहीं पता कि ये किस तरह से बर्ताव करती हैं. रोहित ने कहा,
देखिए यह ड्रॉप इन पिच है और ड्राप इन पिच का आइडिया हम जहां रहते हैं वहां इतना होता नहीं है. हमें आता नहीं है. जब हम क्यूरेटर से बात कर रहे थे तो वे भी काफी कंफ्यूज थे कि पिच कैसे खेलेगा, कितना घास निकालना चाहिए, कितना नहीं निकालना चाहिए. अगर उन्हें इतना कंफ्यूजन है तो हमें कितना कंफ्यूजन रह सकता है. जब आप इस तरह के मैदान पर खेलते हैं तो आपका फोकस एक-एक गेंद पर होना चाहिए कि इस गेंद को कैसे खेलना है, कैसे रन बनाना है. एक बैटिंग ग्रुप या बॉलिंग ग्रुप के तौर पर आप स्ट्रेटेजी बना सकते हो कि कैसे खेलना है. हमने भी कुछ ऐसी ही बात की हुई है. देखते हैं अभी कल का विकेट कैसे होता है, फिर जल्दी से फैसला करना होगा कि बॉलिंग और बैटिंग में क्या करना है.
रोहित बोले- विकेटों के बीच रनिंग अहम होगी
रोहित ने कहा कि न्यूयॉर्क स्टेडियम की आउटफील्ड भी धीमी है और इसने चिंता बढ़ा दी है. लेकिन अच्छा क्रिकेट खेलकर हालात को संभाला जा सकता है. यहां पर बड़े शॉट्स लगाना आसान नहीं है. उन्होंने कहा,
आउटफील्ड धीमी है. कुछ शॉट्स को काफी बाउंस मिलता है और कुछ फील्ड पर आगे नहीं जाते. इसलिए विकेटों के बीच अहम है. हमें कंडीशंस के हिसाब से खेलने की जरूरत है. विरोधी टीम या पिच के बजाए अच्छा क्रिकेट खेलना अहम है.
ये भी पढ़ें
भारतीय कप्तान ने चोट लगने पर दी अपडेट, बोले- गेंद बाजू पर लगे या सिर पर, वर्ल्ड कप जीतना है
T20 World Cup 2024 : IND vs PAK मैच से पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर दिया बेबाक बयान, कहा - किसी एक के दमपर...
T20 World Cup 2024, IND vs PAK : यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया की Playing XI में क्यों नहीं मिल रही जगह? रोहित शर्मा ने पंत का नाम लेकर बताई वजह