T20 World Cup 2024, IND vs PAK : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच नौ जून को महामुकाबला खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज और पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा दमदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दे डाला. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कोहली को लेकर माना कि हम किसी एक खिलाड़ी के मैच जिताने के बारे में नहीं सोचते हैं.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
न्यूयॉर्क के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली को लेकर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,
मैं किसी एक खिलाड़ी के मैच जिताने पर निर्भर नहीं रह सकता. हर एक खिलाड़ी को आगे आकर प्रदर्शन करना होगा. उसने (कोहली) बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेला. जबकि पहले मैच में भी वह कुछ ख़ास नहीं कर सका. लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह टीम में किस तरह के अनुभव को लाता है.
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का धमाकेदार प्रदर्शन
विराट कोहली की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनका बल्ला जमकर गरजता है. साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में छह चौके और चार छक्के से 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. कोहली अभी तक अपने करियार में पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों में 308 रन बना चुके हैं और उनके नाम पांच फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं.
जीत का क्रम जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली सिर्फ एक रन ही बना सके थे. जबकि अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह फिर से फॉर्म हासिल करना चाहेंगे.दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अमेरिका से पहला मैच हराने के बाद अब भारत के खिलाफ हर हाल में पलटवार करना चाहेगी. क्योंकि पाकिस्तान की टीम को अगर सुपर-आठ स्टेज के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे हर हाल में आगामी तीन मैचों में कम से कम दो मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-