IND vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप से छुट्टी करके कैसा लगा? रोहित शर्मा का जवाब सुनकर मजा ही आ जाएगा

IND vs ENG : ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप से छुट्टी करके कैसा लगा? रोहित शर्मा का जवाब सुनकर मजा ही आ जाएगा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श के सामने रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs ENG, Semifinal : रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को बाहर करने पर क्या कहा ?

IND vs ENG, Semifinal : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-आठ में दी थी मात

IND vs ENG, Semifinal : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. जिसके बाद भारत ने अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान और उसके बाद भारत से हारकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने 41 गेंद में 92 रनों की पारी खेलने और उनकी वर्ल्ड कप से छुट्टी करने के बाद रोहित शर्मा ने बेहतरीन जवाब दिया.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को बाहर करने पर क्या कहा ?

 

इंग्लैंड के खिलाफ 27 जून को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर कहा,

ऑस्ट्रेलिया कैसे हुई वर्ल्ड कप से बाहर ?

 

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसे सुपर-आठ स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेलना था. अफगानिस्तान से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के सामने करो या मरो वाला मुकाबला बन गया था. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में 41 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे भारत ने मैच में 205 रन बनाए और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया. इसी हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते लगभग बंद हो गए थे और उसकी किस्मत बांग्लादेश की जीत पर अटकी थी, मगर ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली अफगानिस्तान टीम ने अपने आखिरी मैच में जैसे ही बांग्लादेश की मात दी ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफर समाप्त हो गया. जबकि दूसरी तरफ बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली अफगान टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : अंबाती रायुडू ने सवाल पूछा तो रोहित शर्मा ने बयां किया अपना दर्द, कहा-मैं भी इंसान हूं, कई बार मुझे...

IND vs ENG, Semifinal :'भारत को हारते हुए नहीं देख सकता', भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल से पहले अंग्रेज कप्तान ने क्यों कहा ऐसा ?

T20 WC 2024: विराट कोहली की बादशाहत खतरे में! 39 रन बनाते ही रहमानुल्लाह गुरबाज़ तोड़ देंगे टी20 वर्ल्ड कप में रनों का बड़ा रिकॉर्ड