Rohit-Virat Retirement : रोहित शर्मा की कप्तानी में आखिरकार टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीतकर ही दम लिया. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के दर्द को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर भुला दिया. लेकिन इस जीत के साथ ही भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया. जिसके बाद से इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर चारों तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. जिसमें भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने दोनों खिलाड़ियों के लिए लंबा चौड़ा पपोस्ट कर दिया.
वीरेन्द्र सहवाग ने क्या कहा ?
भारत के लिए साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले विराट कोहली को लेकर वीरेन्द्र सहवाग ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,
विराट कोहली के बारे में क्या ही बात कहूं वह टी20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2014 और साल 2016 में टीम का भार संभाला और अकेले दमपर टीम को जीत दिलाई. साल 2022 में मेलबर्न में (पाकिस्तान के सामने) टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेली गई पारी लोककथाओं में शामिल हो गई है. फाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीका के सामने फिर से क्लास दिखाई. रनों से ज्यादा उनकी अप्रोच दर्शाती है कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं. वह हमेशा अपने से अधिक किसी चीज को वरीयता देते हैं. मुझे लगता है कि उन पर गुरु की कृपा है. उनका टी20 करियर शानदार तरीके से समाप्त हुआ और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन पर गुरु की कृपा बनी रहे, वह अन्य फॉर्मेट में भी उच्च मानक स्थापित कर रहे हैं.
रोहित इकलौता ऐसा खिलाड़ी है, जिसने सभी नौ टी20 वर्ल्ड कप खेले और उसने जिस तरह से अपने गेम में बदलाव किया. उसने सभी को प्रभावित किया है. उसने पिछले साल से काफी अधिक अटैकिंग क्रिकेट खेला और टीम के माहौल को बनाए रखा. जिससे इस तरह के नतीजे की बहुत अधिक जरूरत थी. मुझे बहुत गर्व है, जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला और आने वाले समय के लिए उनको ढेर सारी शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें :-