रोहित शर्मा का घर में शाही अंदाज में स्‍वागत, हिटमैन के हर कदम पर बिछाए गए फूल, वर्ल्‍ड चैंपियन ने ऐसे ली एंट्री

रोहित शर्मा का घर में शाही अंदाज में स्‍वागत, हिटमैन के हर कदम पर बिछाए गए फूल, वर्ल्‍ड चैंपियन ने ऐसे ली एंट्री
रोहित शर्मा का शाही स्वागत

Story Highlights:

Rohit Sharma: मरीन ड्राइव पर निकली टीम इंडिया की विक्ट्री परेड

Rohit Sharma: विक्ट्री परेड के बाद रोहित शर्मा का घर पर शाही स्वागत

Rohit Sharma received royal welcome: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद अपने देश वापस लौट आई है. 4 जुलाई की सुबह रोहित शर्मा की लीडरशिप वाली टीम इंडिया की फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया. इसके बाद खिलाड़ी सबसे पहले होटल आईटीसी मौर्या पहुंचे. सुबह 11 बजे टीम प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मिली और फिर खास समारोह के लिए मुंबई रवाना हो गई. मुंबई में विक्ट्री परेड और सम्मान समारोह को खत्म कर जब रोहित शर्मा अपने घर पहुंचे तो उनका शाही अंदाज में स्वागत किया गया. रोहित शर्मा के घर में उनके हर कमद पर फूल बिछाए गए थे. इन फूल वाले रास्तों से ही रोहित ने घर में एंट्री ली.

रोहित का शाही स्वागत

 

भारत वापस आने के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ होटल आईटीसी मौर्य पहुंचे. सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से टीम के सभी खिलाड़ियों की मुलाकात हुई. इसके बाद वह वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाने के लिए मुंबई रवाना हो गए. इस जश्न का आगाज मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के साथ हुआ. फिर वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से 125 करोड़ रुपए का चेक दिया गया. लेकिन इस जश्न का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ था. रोहित के घर पहुंचने पर तिलक वर्मा समेत बचपन दोस्तों ने स्पेशल सैल्यूट से उनका स्वागत किया. फिर घर अंदर उनके हर कदम पर फूल बिछा दिए गए.

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने खचाखच भरे स्टेडियम में इन दो खिलाड़ियों को बताया हीरो, एक के चेहरे पर मुस्कान आई तो दूसरा हुआ इमोशनल

हार्दिक पंड्या के साथ जश्‍न के दौरान शर्मनाक हरकत, वानखेड़े स्‍टेडियम में वंदे मातरम गाते वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ क्‍या हुआ? Video

'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्‍टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video