T20 World Cup: पापुआ न्यू गिनी को हराने में आया जोर तो वेस्ट इंडीज के हीरो ने कहा- ऑस्ट्रेलिया या भारत जैसी टीमों...

T20 World Cup: पापुआ न्यू गिनी को हराने में आया जोर तो वेस्ट इंडीज के हीरो ने कहा- ऑस्ट्रेलिया या भारत जैसी टीमों...
रॉस्टन चेज वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर हैं.

Highlights:

वेस्ट इंडीज ने छह गेंद बाकी रहते पापुआ न्यू गिनी को पांच विकेट से हराया.

वेस्ट इंडीज की तरफ से रॉस्टन चेज ने सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली.

वेस्ट इंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया और उसने पापुआ न्यू गिनी को हराया. लेकिन दो बार की चैंपियन टीम को जीत के लिए मेहनत करनी पड़ी. 137 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसे एक ओवर पहले जीत मिली और यह भी रॉस्टन चेज की वजह से हो पाया. उन्होंने 18वें ओवर में दो चौके व एक छक्का लगाकर विंडीज टीम को हावी किया. एक समय टीम के पांच विकेट 97 रन पर गिर गए थे और रन बनाना मुश्किल लग रहा था. लेकिन चेज के कमाल से पापुआ न्यू गिनी उलटफेर नहीं कर पाया.

 

रॉस्टन चेज ने जीत के बाद माना कि उनकी टीम को टक्कर मिली. उन्होंने साथ ही बताया कि उनकी टीम हरेक मैच में अलग मानसिकता के साथ उतरी रही है. वह ऑस्ट्रेलिया या भारत जैसी टीमों के सामने खेलने की मानसिकता के साथ खेल रहे हैं. 27 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलने वाले चेज ने कहा,

 

वे (पापुआ न्यू गिनी) ए लिस्ट टीम नहीं है लेकिन हम वर्ल्ड कप में किसी को हल्के में नहीं लेना चाहते. हम इस मानसिकता के साथ आए कि ऑस्ट्रेलिया या भारत के साथ खेल रहे हैं. हमने धीमी शुरुआत की लेकिन पारी के बीच में हमने बात की और खिलाड़ी चाहते थे कि टिके रहे और जो सबसे अच्छा खेल है वह दिखाया जाए.

 

चेज ने बताया कि बैटिंग में किस तरह मिली कामयाबी

 

चेज ने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी के दौरान अपनी बॉलिंग से मदद ली. इसके जरिए उन्हें पिच को समझने में मदद मिली. विंडीज ऑलराउंडर ने कहा,

 

मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना हमेशा अच्छा होता है. मैं टीम की नैया पार लगाना चाहता था और मैंने ऐसा किया. मुझे पहली पारी में बॉलिंग से पता चला कि नए बल्लेबाज के लिए आकर खेलना मुश्किल भरा है. मैंने खुद को समय दिया और खुद में भरोसा रखा. मैं कड़ी मेहनत कर रहा था तो मैंने अपनी तैयारी पर भरोसा रखा.

 

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup : धोनी के करीबी ने इस टीम को बताया सबसे खतरनाक, कहा- ये बल्लेबाज एकसाथ खेले तो बॉल फट जाएगी, दूसरा कंटेनर मंगाना पड़ेगा

Video: साथी के शॉट से घायल हुआ इंग्लिश बल्लेबाज तो बॉलर ने नहीं किया रन आउट, खेल भावना की हुई तारीफ और टीम भी जीती
T20 World Cup : इंग्लैंड की टीम को देखकर घबराया भारतीय क्रिकेटर, बार-बार कहा- बस करो, डराओ मत