स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. रिची बेरिंगटन की कप्तानी में 15 खिलाड़ी चुने गए हैं. माइकल जॉन्स और ब्रेड व्हील की टीम में वापसी हुई है. ये दोनों मई में होने वाली स्कॉटलैंड, नेदरलैंड्स और आयरलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे क्योंकि दोनों काउंटी चैंपियनशिप में डरहम और हैंपशर के लिए खेल रहे हैं. लेकिन तेज गेंदबाज जॉश डेवी स्कॉटिश टीम से बाहर हैं. वे इंग्लिश काउंटी में समरसेट के लिए खेलते हैं. बताया जाता है कि वे टीम सेलेक्शन के लिए उपलब्ध ही नहीं थे. डेवी पिछले तीन टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के सबसे कामयाब बॉलर रहे हैं. उन्होंने 2016, 2021 और 2022 में नौ विकेट लिए थे.
स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में है. उसका मैच 4 जून को इंग्लैंड, 6 जून को नामीबिया, 9 जून को ओमान और 15 जून को ऑस्ट्रेलिया से है. हरेक ग्रुप से टॉप की दो टीमें सुपर-8 में जाएंगी. यहां से फिर सेमीफाइनल और फाइनल का रास्ता बनेगा. बेरिंगटन की कप्तानी वाली इस टीम ने पिछले टूर्नामेंट में वेस्ट इंडीज को हराकर धमाका कर दिया था. स्कॉटिश टीम 18 मई से त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी जिसके जरिए वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को परखेगी.
स्कॉटलैंड के कोच सेलेक्शन पर क्या बोले
स्कॉटलैंड के हेड कोच डग वाटसन ने टीम सेलेक्शन को लेकर कहा,
यह काफी मुश्किल सेलेक्शन मीटिंग रही और 15 की स्क्वॉड चुनना कभी आसान नहीं होता. बात टीम का संतुलन सही रखने की होती है और हमें लगताा है कि हमने ऐसा किया है. यह अच्छी बात है कि हमें हमारे कुछ काउंटी प्लेयर मिल गए और हम जिन 15 को चुना गया है उनके बारे में हम काफी उत्साहित हैं. इसलिए अब आगे देख सकते हैं कि हमारे आगे क्या है.
वाटसन ने जॉन्स और व्हील की वापसी पर खुशी जताई और कहा कि उनका अनुभव काफी कारगर रहेगा. उन्होंने कहा,
इन दोनों का पिछले टी20 वर्ल्ड कप का अनुभव हमारे लिए अहम रहेगा. टीम के अधिकांश खिलाड़ी कुछ समय से साथ हैं और पिछले साल वर्ल्ड कप क्वालिफायर और टी20 क्वालिफायर में अच्छा काम किया था.
स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड
रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रेड करी, क्रिस ग्रीव्ज, ऑली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रेंडन मैक्मुलन, जॉर्ज मुंसी, साफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वाट, ब्रेड व्हील.
ये भी पढ़ें
'मुझे वो चीजें करनी पड़ी, जो नहीं करनी चाहिए थी', KKR के मेंटोर गौतम गंभीर का दर्द आया बाहर, कहा - कप्तान अगर अटैकिंग नहीं होगा तो...
Pakistan Jersey: भारत के बाद पाकिस्तान ने लॉन्च की मैट्रिक्स जर्सी, टी20 वर्ल्ड कप में इस रंग में दिखेंगे बाबर के सिपाही
IND vs BAN: 16 गेंद, 9 रन और 5 विकेट, भारत के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने, हरमनप्रीत कौर की टीम ने जीता चौथा टी20 मैच