T20 World Cup 2024: युवराज सिंह के साथ मिलकर काम करेंगे शाहिद अफरीदी, आईसीसी ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी

T20 World Cup 2024: युवराज सिंह के साथ मिलकर काम करेंगे शाहिद अफरीदी, आईसीसी ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी
शाहिद अफरीदी और युवराज सिंह टी20 वर्ल्‍ड कप के एंबेसडर हैं

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: युवराज सिंह के शाहिद अफरीदी को बड़ी जिम्‍मेदारी

T20 World Cup 2024: अफरीदी टूर्नामेंट के एंबेसडर बने

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आगाज होने वाला है. अगले महीने अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में वर्ल्‍ड कप का आयोजन होना है. अब इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने पाकिस्‍तान के दिग्‍गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है. अफरीदी वर्ल्‍ड कप के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ मिलकर काम करेंगे. आईसीसी ने युवराज के बाद अब अफरीदी को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का एंबेसडर बनाया है.

पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान अफरीदी ने एंबेसडर बनने के बाद क‍हा कि ये टूर्नामेंट उनके दिल के काफी करीब है. उन्‍होंने कहा-


टी20 वर्ल्‍ड कप मेरे दिल के करीब है. मैं पहले एडिशन में प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बना था. उसके बाद 2009 में खिताब जीता. मेरे करियर के ये सब यादगार पल हैं.


IND vs PAK मैच पर अफरीदी का बयान

 

अफरीदी भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाले मैच को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाईवोल्‍टेज मैच नौ जून को न्‍यूयॉर्क में खेला जाएगा. हर कोई इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अफरीदी को भी इस हाईवोल्‍टेज मैच का इंतजार हैं. इस मुकाबले को लेकर उन्‍होंने कहा-

 

ये भी पढ़ें :- 

अंबाती रायुडू ने क्‍या विराट कोहली पर इशारों में साधा निशाना? जानिए RCB की बर्बादी का किसे बताया कसूसवार! कहा- ऐसे खिलाड़ियों को...

बड़ी खबर : जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया 'झूठा, कहा - हमने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से भारत का कोच...

IPL 2024 सीजन के बीच लखनऊ के गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी वाली टीम से जोड़ा नाता, जानें क्या है मामला ?