IND vs SA, Final : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जहां जमकर गरज रहा है. वहीं रोहित शर्मा शानदार अंदाज से कप्तानी भी करते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते टीम इंडिया बना हारे सीधे फाइनल तक पहुंच चुकी है. अब साल 2013 के बाद एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने से भारत सिर्फ एक जीत दूर है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दे डाला.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा की बैटिंग और उनकी कप्तानी को लेकर सौरव गांगुली ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
रोहित ने दो वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं और दोनों बार वह फाइनल में बिना हारे टीम को लेकर गए हैं. ये चीज उनकी कप्तानी और क्षमता को दर्शाता है कि वह क्या कर सकते हैं. रोहित उस समय कप्तान बने थे जब मैं बीसीसीआई अध्यक्ष था और विराट कोहली भारत की कप्तानी नहीं करना चाहते थे.
गांगुली ने आगे कहा,
रोहित की कप्तानी के लिए मानने में काफी समय लगा. क्योंकि वो कप्तानी के लिए तैयार नहीं थे. उन्हें कप्तान बनाने के लिए हम सभी को बहुत प्रयास करना पड़ा और मैं उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट की प्रगति देखकर बहुत खुश हूं.
गांगुली ने अंत में कहा,
मैं रोहित शर्मा के लिए बहुत खुश हूं। सिर्फ 6 महीने पहले वह मुंबई इंडियंस का कप्तान भी नहीं था और वही व्यक्ति अब भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में अजेय बनाते हुए ले जा रहा है.
रोहित शर्मा के पास बड़ा मौका
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के सामने सेमीफाइनल मुकाबले में जहां 57 रन की पारी खेली. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने रोहित ने 92 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी. रोहित की इन दोनों पारियों से टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ और वह लगातार सभी मैच जीतते हुए अब फाइनल में आ गई है. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले रोहित शर्मा अब अपनी कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया को ये खिताब दिलाना चाहेंगे. जबकि कोच राहुल द्रविड़ का भी ये विदाई मैच होगा. इसके बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान भी होगा.
ये भी पढ़ें :-