साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. एनरिक नॉर्किए 9 महीने बाद 2024 टी20 वर्ल्ड कप में वापसी करेंगे. फिलहाल एनरिक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. इसके अलावा एडन मार्करम को टीम की कमान दी गई है. वहीं SA20 में अपने प्रदर्शन से धमाका करने वाले रयान रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
SA20 में गदर मचाने वाले खिलाड़ियों को मौका
रिकेल्टन SA20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. वहीं CSA T20 चैलेंज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ये खिलाड़ी दूसरे नंबर पर था. वहीं टीम में क्विंटन डी कॉक की भी वापसी हुई है. डी कॉक ने वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी. इसके अलावा बार्टमैन की बात करें तो SA20 में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे लेकिन बाद में उन्हीं के साथी यानी की मार्को यानसेन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था.
साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 सीमर्स को चुना है जिसमें एनरिक नॉर्किए, बार्टमैन, रबाडा और जेराल्ड कोएट्जे का नाम शामिल है. इसके अलावा नांदे बर्गर रिजर्व के तौर पर ट्रैवल कर रहे हैं. लेफ्ट आर्म स्पिनर्स केशव महाराज और ब्योर्न फोर्टुइन को भी स्क्वॉड में जगह मिली है. वहीं तबरेज शम्सी की भी एंट्री हुई है. टीम से यानसेन, एंडिल फेहलुकवायो और वियान मुल्डर को बाहर रखा गया है.
बैटिंग में काफी मजबूत मिडिल ऑर्डर है. इसमें मार्करम, क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स का नाम शामिल है. इसके अलावा फाफ डुप्लेसी जो इंटरनेशनल कमबैक करना चाहते थे उन्हें भी नहीं मौका मिला है. CSA टी20 चैलेंज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रासी वैन डर डुसेन और मैथ्यू ब्रीके को भी बाहर रखा गया है. बता दें कि एनरिक नॉर्किए और क्विंटन डी कॉक को हाल ही में क्रिकेट साउथ अफ्रीका की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों को चुना गया है. साउथ अफ्रीका की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 3 जून को न्यूयॉर्क में श्रीलंका के खिलाफ खेलना है.
दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप टीम: एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ट कोएट्जे, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरी क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किए, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
रिजर्व खिलाड़ी: नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी
ये भी पढ़ें
LSG vs MI, IPL 2024: 'हार्दिक पंड्या सोच रहे होंगे, आखिर क्यों मैं मुंबई इंडियंस में वापस आया'