T20 WC 2024: टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की जगह पर सवाल उठाने वालों पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- 'वह एक रॉकस्टार है'

T20 WC 2024: टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की जगह पर सवाल उठाने वालों पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- 'वह एक रॉकस्टार है'
रवींद्र जडेजा आउट होने के बाद

Story Highlights:

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा की फॉर्म खराब चल रही है

IND vs AUS: आलोचक जडेजा को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया की कमजोर कड़ी बनते जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में वह गेंद और बल्ले दोनों के साथ रंग में नहीं हैं. जडेजा ने पहले 6 मैचों की तीन पारियों में बल्लेबाजी की है. जिनमें वह सिर्फ 16 रन ही बना सके हैं. वहीं गेंदबाजी में भी उन्हें एक ही विकेट मिला है. जडेजा की फॉर्म को देख कर टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि दो खराब मैच के बाद जडेजा की जगह पर सवाल उठाना ठीक नहीं है.

जडेजा के आलोचकों पर भड़के गावस्कर

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रवींद्र जडेजा खराब फॉर्म में हैं. वह मैदान पर गेंद और बल्ले दोनों के साथ रंग नहीं जमा पा रहे. टूर्नामेंट के 6 मैचों में उन्होंने तीन बार बल्लेबाजी की है. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 0 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 7 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 9 रन बनाए. जडेजा ने इस टूर्नामेंट का एकमात्र विकेट अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल किया था. जडेजा के प्रदर्शन को देखकर आलोचक टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाने लगे हैं. जडेजा के आलोचकों को दिग्गज सुनील गावस्कर ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा,


ये भी पढ़ें:

Behno-Bhaiyo : सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर हैं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा, इतनी है कमाई, जानवरों के लिए करती हैं ये खास काम

बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुपचाप छोड़ा क्रिकेट, दिल टूटने के साथ खत्म हुआ 15 साल का बेमिसाल करियर

राशिद खान का बड़ा खुलासा, कहा- वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक इंसान ने हमें सेमीफाइनल की चार टीमों में रखा था, मैंने उससे कहा था कि...