IND vs SA Final: मैच विनिंग कैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने जीता बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड, ड्रेसिंग रूम में इस खास शख्स ने पहनाया मेडल

IND vs SA Final: मैच विनिंग कैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने जीता बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड, ड्रेसिंग रूम में इस खास शख्स ने पहनाया मेडल
सूर्यकुमार यादव बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच

Story Highlights:

IND vs SA Final: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप

IND vs SA Final: सूर्यकुमार यादव को मिला बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का मेडल

IND vs SA Final: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ कैच ऐसे हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. साल 1983 के वनडे वर्ल्ड कप में कपिल देव ने सर विवियन रिचर्ड्स का कैच पकड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में एस श्रीसंत ने आखिरी ओवर में मिस्बाह उल हक का कैच पकड़ा था. अब इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का कैच भी शामिल हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव का कैच मैच का टर्निंग पॉइंट बना. इस कैच के जरिए उन्होंने डेविड मिलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का मेडल मिला.

सूर्यकुमार को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 का टारगेट रखा था. अफ्रीकी टीम ने 19 ओवर में 161 रन भी बना लिए थे. क्रीज पर डेविड मिलर जैसा बल्लेबाज मौजूद था जो कभी भी खेल को बदल सकता था. हार्दिक पंड्या की एक गेंद पर उन्होंने सामने की तरफ शॉट खेला, पहली नजर सभी को लगा कि इसपर 6 रन मिलेंगे. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार कैच के जरिए मिलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिसके कारण उन्हें निर्विरोध बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का मेडल मिला.

 

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली-रिंकू सिंह का 'तुनक-तुनक' गाने पर भांगड़ा, वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद बीच मैदान जमकर नाचे खिलाड़ी, Video

Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ