T20 WC 2024: एडम जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वो कर दिखाया जो अब तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया, 83वें टी20 में रच दिया इतिहास

T20 WC 2024: एडम जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वो कर दिखाया जो अब तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया, 83वें टी20 में रच दिया इतिहास
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते एडम जैम्पा

Story Highlights:

Adam Zampa: एडम जैम्पा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रच दिया है

Adam Zampa: जैम्पा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टी20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर एडम जैम्पा बुधवार 12 जून को 100 टी20I विकेट लेने वाले अपने देश के पहले गेंदबाज बन गए. जैम्पा के लिए अब तक ये टूर्नामेंट शानदार साबित हुआ है. उन्होंने नामीबिया के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए. इस तरह उन्होंने अपने 83वें टी20I में 100 विकेट का आंकड़ा छू लिया. जैम्पा ने एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 4-0-12-4 के शानदार आंकड़े के साथ अपना स्पेल खत्म किया.

सबसे आगे जैम्पा


जैम्पा बाकी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बीच लीग में बहुत आगे हैं, जिसमें टॉप गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 62 मैचों में 76 विकेट लिए हैं. जोश हेजलवुड 48 मैचों में 21.42 की औसत से 64 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने नामीबिया के खिलाफ दो विकेट लिए, जिसमें उनका स्पेल 4-0-18-2 रहा.

जैम्पा ने 2023 वनडे विश्व कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने 11 मैचों में 23 विकेट लिए. वो सिर्फ भारत के मोहम्मद शमी से पीछे थे. नवंबर से फरवरी तक के अगले सात टी20 मैचों में जैम्पा ने सात टी20 में 10 विकेट लिए और फिर आईपीएल 2024 को छोड़ने का फैसला किया. ऐसा उन्होंने चोट से उबरकर बेहतर फॉर्म में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप में खेलने के लिए किया था.

 

ये भी पढ़ें:

USA vs IND, T20 World Cup 2024: सुपर-8 में जगह पक्‍की करने उतरेगी रोहित की सेना, जानें कब और कहां देखें अमेरिका vs भारत के मुकाबले की Live Streamin

T20 WC 2024 USA vs IND: टीम इंडिया के सामने इंडियंस, रोहित शर्मा और सुपर-8 के बीच खड़े 8 भारतीय

T20 WC 2024: श्रीलंका-नेपाल का मैच धुला तो बांग्लादेश की लगी लॉटरी, सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदें कायम, समझें पूरा समीकरण