ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 17वें मैच में इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया. दोनों के बीच खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच के असली हीरो एडम जैम्पा रहे, जिन्होंने 28 रन पर दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत की कहानी लिखी. इस जीत के बाद जैम्पा ने कहा कि उनका आईपीएल 2024 से हटने का फैसला सही साबित हुआ.
वर्ल्ड कप की तैयारी में मिली मदद
जैम्पा ने कहा कि आईपीएल 2024 से हटने का उनका फैसला सही रहा, क्योंकि इससे उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने में मदद मिली और साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया. जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस से उन्होंने कहा-
जैम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में बेस प्राइस में खरीदा था, मगर राजस्थान को उनका फायदा नहीं मिल पाया.
ये भी पढ़ें :-
ऋषभ पंत ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट? सबसे पहले चिल्ली पनीर माँगा और डॉक्टर ने बताये तीन चमत्कार

