AFG vs UGA : अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्ले से जलवा बिखेरा. जिससे केकेआर के लिए आईपीएल चैंपियन बनने के बाद अब गुरबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में इतिहास रच डाला. गुरबाज ने अन्य सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के साथ ओपनिंग में 154 रनों की मजबूत साझेदारी निभाई और 45 गेंदों में 76 रन की पारी से बड़ा रिकॉर्ड (T20 World Cup Highest Opening Partnership Record) अपने नाम कर डाला.
गुरबाज और इब्राहिम का कमाल
दरअसल, गुयाना के प्रोविडेंस मैदान में अफगानिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इसके जवाब में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने हल्ला बोला. इन दोनों ओपनर्स ने युगांडा के गेंदबाजों को जमकर खदेड़ा और 14.2 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 154 रन की ओपनिंग साझेदारी निभा डाली. जिससे इन दोनों बल्लेबाजों ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला.
बाबर और रिजवान छूटे पीछे
पाकिस्तान के बाबर अजम और रिजवान ने साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 152 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई थी. जिसे अब जादरान और गुरबाज ने पछाड़ दिया है. जबकि ओपनिंग में सबसे अधिक 170 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के नाम दर्ज है. इन दोनों बल्लेबाजों ने साल 2022 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ये कारनामा किया था.
अफगानिस्तान के किंग बने गुरबाज
वहीं 154 रनों की साझेदारी के बाद 46 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 70 रन बनाकर इब्राहिम जादरान चलते बने. जबकि इसके बाद 45 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से 76 रनों की पारी गुरबाज ने खेली. इसके साथ ही गुरबाज अब टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान के नाम दर्ज था. जिन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में 73 रन की पारी खेली थी. गुरबाज और इब्राहिम की धमाकेदार पारियों से अफगानिस्तान ने युगांडा को चेज करने के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया है.
ये भी पढ़ें :-