Gautam Gambhir : टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे चलने वाले गौतम गंभीर को लेकर हाल ही में संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक ने बड़े राज से पर्दा उठाया है. कार्तिक और गंभीर ना सिर्फ टीम इंडिया में बल्कि इंडिया-ए के लिए भी कई मैच एक साथ खेले हैं. इस बीच कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के तमाम खिलाड़ियों के साथ वीडियो कॉल पर गंभीर को आलसी एथलीट कहते नजर आए और सभी की हंसी छूट गई.
दिनेश कार्तिक ने क्यों बताया आलसी ?
सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाले वीडियो में दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर को लेकर कहा,
मैं गौतम को शर्मिंदा नहीं करना चाहता लेकिन मैं सबको बताना चाहता हूं कि जितने भी लोग मैंने अपने जीवन में देखे. उसमें गौतम गंभीर सबसे आलसी एथलीट है. ये इतना आलसी है कि अपने फोन का गाना तक नहीं बदलता है. मुझे याद है कि मैं गौतम गंभीर के रूम के बगल में था और ये अपने रूम में लेटा हुआ था. जैसे ही मैं गौती के रूम के बाहर से गुजरा, इन्होने आवाज लगाई कि डीके यहां आओ. मैं रूम में गया तो इन्होने लेते हुए कहा कि वहां पर रिमोट रखा हुआ है, चैनल बदल दो ना यार.
कार्तिक ने आगे कहा,
ये भी पढ़ें :-
रोहित-विराट के ओपनिंग करने पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- हम इसकी शिकायत…